Savings Account: इस बैंक में जीरो बैलेंस खाता खुलवाने पर मिलती है कई सुविधाएं, जानिए पूरी डिटेल्स
SBI में जीरो बैलेंस पर ही सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं. आपको इसके लिए अपने नजदीकी ब्रांच पर विजिट करना होगा, वहां जाकर आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा.
SBI Savings Account Zero Balance Open: अगर आप सेविंग अकाउंट (Saving Account) खुलवाना चाहते है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आप देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में जीरो बैलेंस पर ही सेविंग अकाउंट (Zero Balance Saving Account) खुलवा सकते हैं. आपको इसके लिए अपने नजदीकी ब्रांच पर विजिट करना होगा, वह जाकर आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा.
Zero Balance Saving Account
आपको SBI के Zero Balance Saving Account की सुविधा बैंक की हर ब्रांच में मिलेगी. इसमें अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कोई भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है. इसे जीरो बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट भी कहा जाता है. इस अकाउंट में मैक्सीमम अमाउंट रखने की कोई सीमा नहीं है. बस आपको इसमें चेकबुक की सुविधा नहीं मिलती है. आपको सेविंग्स अकाउंट से अमाउंट निकालने के लिए फॉर्म फिल करना होगा या फिर ATM का इस्तेमाल कर सकते है.
KYC होना जरूरी
मूल रूप से ये सुविधा गरीब लोगो के लिए है. इस अकाउंट में कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट जीरो बैलेंस से खुलवा सकता है. साथ ही इन अकाउंट को जॉइंट अकाउंट के तौर पर ओपन कराया जा सकता है. उसके पास वैलिड KYC डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. जिससे उन पर किसी भी फीस के बोझ के बिना सेविंग्स करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है.
ये सुविधा मिलेगी मुफ्त
आप 1 महीने में 4 बार कैश फ्री में निकाल सकते हैं. साथ ही आप आधार के जरिए भी कैश निकाल सकते हैं. आपको बेसिक Rupay ATM-सह-डेबिट कार्ड मुफ्त में मिलता है. इस पर कोई सलाना शुल्क नहीं लगता है.
बैलेंस पर कोई लिमिट नहीं
अगर आप अमाउंट निकालना चाहते हैं, तो आप तो ब्रांच में विड्रॉल फॉर्म देना होगा. साथ ही आप ATM से कैश निकाल सकते हैं. वहीं 2 साल तक अगर आप अपने अकाउंट को इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट डोरमैट हो जाता है. ऐसे में आप इसके डॉक्यूमेंट सब्मिट कर एक्टिव करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Car Loan: कार लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, क्या है रिपेमेंट टेन्योर, पढ़िए पूरी डिटेल्स