SBI ने एक्सटर्नल बेस्ड रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की, होम लोन होगा सस्ता
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक्सटर्नल बेस्ड रेट (ईबीआर) में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. इसका बड़ा फायदा होम लोन लेने वालों को मिलेगा. अब लोगों के होम लोन वाले ईएमआई सस्ते हो जाएंगे.
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक्सटर्नल बेस्ड रेट (ईबीआर) में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. नए साल की पहली तारीख से अब यह रेट घटकर 8.05 फीसदी हो जाएगा. पहले यह रेट 7.80 फीसदी था. रेट में कटौती के संबंध में एसबीआई ने एक रिलीज जारी किया है. इस रेट में कमी से होम लोन के इंटरेस्ट में कमी आएगी और एमएसएमई सैक्टर में लिए गए लोन में भी ब्याज दरों में अब कमी आएगी.
एसबीआई ने साथ ही कहा कि नए होम लोन पर अब मिनिमम 7.90 फीसदी का इंटरेस्ट रेट लगेगा जो कि पहले 8.15 फीसदी लगता था. बता दें कि अभी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट 5.15 फीसदी रखा हुआ है. एसबीआई ने रेपो रेट में 265 बेसिस प्वाइंट जोड़कर अपना ईबीआर 7.80 फीसदी कर दिया है.
ईबीआर में एसबीआई 10 से 75 बेसिस प्वाइंट जोड़कर होम लोन पर वास्तविक इंटरेस्ट रेट को कैलकुलेट करता है. एसबीआई ने ईबीआर रेट में परिवर्तन उस नियम के अनुसार किया है जिसके मुताबिक सभी बैंकों को हर तीन महीने में कम से कम एक बार ईबीआर में बदलाव करना होता है.
इससे पहले एसबीआई ने वन ईयर एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. इस कटौती को बैंक ने 10 दिसंबर से लागू किया था. इस रेट कट के बाद ही वन ईयर एमसीएलआर रेट घटकर 8 फीसदी से 7.90 फीसदी हो गया था जो कि अब एक बार फिर घट गया है. यह एसबीआई के एमसीएलआर में लगातार आठवीं कटौती है.
यह भी पढ़ें-
SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबरः जनवरी से बदलेंगे ATM से कैश निकालने के नियम, इस समय देना होगा OTP