SBI Rupay Jandhan Card: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आपने भी बैंक में जनधन खाता (SBI Jan Dhan Account) खुलवा रखा है तो अब आपको पूरे 2 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. बैंक ने इस बारे में ट्वीट करके ग्राहकों को जानकारी दी है. बता दें जनधन अकाउंट केंद्र सरकार की एक खास योजना है, जिसके तहत ग्राहकों में बैंकिंग आदतों का विकास हुआ है. 


बैंक की ओर से मिलता है रुपे जनधन कार्ड
आपको बता दें केंद्र सरकार की ओर से ग्राहकों को कई खास तरह की सुविधाएं दी जाती है और कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी बीच SBI अपने ग्राहकों को SBI Rupay Jandhan Card की सुविधा दे रहा है, जिसके जरिए आप 2 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं. 


इस तरह मिलेगा 2 लाख का फायदा
इस कार्ड पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है. रुपे कार्ड (Rupay Card) की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.


कहां खुलवा सकते हैं खाता?
आप अपने घर के नजदीकी बैंक में जाकर यह खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म लेना होगा. इस फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी फिल कर दें. इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और सालाना आय समेत आश्रितों की संख्या के बारे में डिटेल्ड जानकारी देनी होती है. 


रूपे कार्ड के लिए करना होगा आवेदन
इसके अलावा इस फॉर्म में आपको एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड के बारे में भी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा रूपे कार्ड के लिए आपको अलग से आवेदन करना होगा. इसके बाद ही आप 2 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं. 


इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
इस खाते को ओपन कराने के लिए आपको आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटभ्कि से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो.


2014 में शुरू हुई थी योजना
केंद्र सरकार ने साल 2014 में इस योजना की शुरुआत की थी. अब तक 43 करोड़ से भी अधिक लोगों का PMJDY बैंक अकाउंट खुलवा रखा है. देश में लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. 


यह भी पढ़ें: 


Jandhan Account: जनधन खाताधारकों को मिलते हैं कई खास फायदे, सरकार देती है 1.3 लाख रुपये, जानें कैसे और कब मिलता है पैसा?


खुशखबरी! सफर करना हो गया सस्ता, बस से सफर करने पर देना होगा कम किराया, सरकार ने घटाए रेट्स