Income Tax Return: अगर आपको भी इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइन करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं तो अब से आप फ्री में अपना आईटीआर फाइल (File ITR) कर सकते हैं. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक आपको यह सुविधा दे रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने बताया कि आप सिर्फ 5 डॉक्युमेंट की मदद से फ्री में ITR भर सकते हैं. टैक्सपेयर्स के पास रिटर्न फाइल करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है. अगर आप 31 दिसंबर के बाद आईटीआर फाइल करने हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा.
SBI ने किया ट्वीट
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्या आप ITR फाइल करना चाहते हैं? अगर हां तो आप YONO Tax2win की मदद से यह काम फ्री में कर सकते हैं. इसके अलावा आप सीए की सर्विस भी ले सकते हैं. हालांकि इस सर्विस के लिए आपको फीस चुकानी होगी और यह 199 रुपये से शुरू होगी.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
एसबीआई की मदद से फ्री में आईटीआर फाइल करने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, फॉर्म-16, इंट्रस्ट इनकम सर्टिफिकेट, इंवेस्टमेंट प्रूफ फॉर टैक्स सेविंग्स और टैक्स डिडक्शन डिटेल्स की जरूरत होगी. आप सिर्फ इन डिटेल्स के जरिए टैक्स फाइल कर सकते हैं.
इस लिंक पर करें विजिट
फ्री में आईटीआर फाइल करने के लिए आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbiyono.sbi/index.html पर भी विजिट कर सकते हैं.
परेशानी होने पर इस नंबर पर दें मिस्ड कॉल
रिटर्न भरते समय अगर टैक्सपेयर को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप इस नंबर +91 9660-99-66-55 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके अलावा आप support@tax2win.in पर ई-मेल कर सकते हैं.
ITR फाइल करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस-
- आपको बता दें इसके लिए सबसे पहले योनो ऐप को लॉगइन करना होगा.
- इसके बाद में आपको शॉप एंड ऑर्डर पर जाएं.
- फिर टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट में जाएं.
- इसके बाद आपको Tax2Win दिखाई देगा.
- यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.
- डिटेल जानकारी मिलने के बाद आसानी से भर सकेंगे ITR
यह भी पढ़ें:
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, चेक करें आज कितना हुआ सस्ता?