State Bank of India MCLR Rate Increased: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने अपने एमसीएलआर रेट में बढ़ोतरी (SBI MCLR Rates Increased) का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ (EMI Hike) बढ़ने वाला है.


बैंक की यह नई दरें 15 जुलाई 2022 से लागू होगी. बैंक ने एमसीएलआर रेट में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इससे पहले केंद्रीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए अपने रेपो रेट में मई और जून के महीने में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से ही लगातार सभी बैंक अपने  मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR रेट्स में बढ़ोतरी की है. इससे पहले भी एसबीआई ने MCLR रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. यह दरें 15 जून 2022 से लागू हैं. ऐसे में पहले से ही महंगे ईएमआई के बाद अब जनता को बढ़े ब्याज दर का बोझ उठाना होगा.


बैंक की नई ब्याज दर इस प्रकार है-
SBI की नई ब्याज दर अलग-अलग अवधि के लिए अलग है. बैंक के एक महीने, तीन महीने का MCLR अब 7.15 प्रतिशत हो गया है. पहले यह 7.05 प्रतिशत था. वहीं एक साल के कर्ज पर MCLR 7.5 प्रतिशत हो गया है पहले यह 7.4 प्रतिशत था. वहीं दो साल के लोन पर MCLR 7.8 प्रतिशत हो गया है. पहले 7.7 प्रतिशत था.


ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर-
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स की बढ़ोतरी का सीधा असर ग्राहकों को ऑफर किए जाने वाले ब्याज दर पर पड़ता है. इससे आपकी होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, बिजनेस लोन आदि सभी तरह के लोन का बोझ बढ़ता है. बैंक आरबीआई के रेपो रेट की बढ़ोतरी और कमी के साथ ही अपना MCLR रेट निर्धारित करती है.


इन बैंकों ने की MCLR रेट में बढ़ोतरी-
हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), आईसीआईसीआई (ICICI Bank), यस बैंक (Yes Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने MCLR रेट्स में बढ़ोतरी की है. 


ये भी पढ़ें-


FD Rate Hike: इस बड़े एनबीएफसी के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, जानें कितना मिलेगा रिटर्न


Railway Update: आज ट्रेन से करना है सफर? घर से निकलने से पहले चेक करें, कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल लिस्ट में तो नहीं?