SBI ने एफडी पर ब्याज दरें 0.25% तक बढ़ाईः ग्राहकों के लिए खुशखबरी
एसबीआई ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ा दी हैं. ये दरे 1 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए हैं.
नई दिल्लीः अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. एसबीआई ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ा दी हैं. ये दरे 1 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए हैं. अगर आप 1 साल से ज्यादा और 2 साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 6.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा. पहले इस पर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था.
वहीं सीनियर सिटीजन्स को एक साल से ज्यादा और 2 साल से कम के एफडी के लिए अब 7.15 फीसदी का ब्याज मिलेगा जो कि पहले 6.90 फीसदी था.
2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम की एफडी एसबीआई ने एलान किया है कि एफडी पर ये बढ़ी हुई दरें 28 मई यानी सोमवार से प्रभावी होंगी. 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम की एफडी पर 0.05 फीसदी की ब्याज दरों की बढ़ोतरी का एलान किया गया है. इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा जो पहले 6.60 फीसदी था. सीनियर सिटीजन्स को 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम की एफडी पर 7.15 फीसदी का ब्याज मिलेगा जो कि पहले 7.10 फीसदी था.
7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी एसबीआई में सबसे कम 7 दिन से लेकर 45 दिन तक के लिए आप एफडी कर सकते हैं जिसपर आपको 5.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 45 दिन तक के लिए एफडी करने पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
3 साल से 5 साल, 5 साल से 10 साल की एफडी 3 साल से 5 साल तक के लिए एफडी की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और 5 साल से 10 साल के लिए एफडी की ब्याज दरों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
हालांकि इसका एक संकेत ये भी माना जा सकता है कि बैंकों के लैंडिंग रेट्स में भी इजाफा किया जा सकता है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने इससे पहले मार्च में रिटेल कस्टमर्स के लिए डिपॉजिट की ब्याज में 0.10-0.25 फीसदी की ब्याज दरों का इजाफा किया था.
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल के दिनों में म्यूचुअल फंड में एफडी से करीब 5 गुना ज्यादा रिटर्न मिलता दिख रहा है जिसके चलते बैंकों पर दबाव था कि वो एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाएं. इसी के चलते एसबीआई ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है.
बैंक हड़ताल के दौरान इस तरह पा सकते हैं कैश की किल्लत से राहत
बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 34,949 पर बंद
चंदा कोचर की बढ़ी मुश्किल, उन पर लगे आरोपों की जांच कराएगा ICICI बैंक