चोरी हो गया है SBI एटीएम कार्ड तो जल्द कराएं ब्लॉक, नए कार्ड के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों एटीएम में गुम हो जाने की स्थिति में इसे आसानी से ब्लॉक कराने और फिर उसे रिइश्यू कराने की सुविधा देता है.
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहक हैं और आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि चोरी या खो गए एटीएम कार्ड (ATM) को ब्लॉक कैसे करवाएं तो बता दें कि ये काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए एसबीआई ग्राहकों को बस एक एसएमएस (SMS) करना होगा. इसके अलावा ग्राहक अब घर बैठे ही अपना कार्ड रिइश्यू भी करवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा प्रोसेस-
आजकल के समय में एटीएम कार्ड बहुत काम की चीज बन चुका है. एटीएम कार्ड के जरिए लोग आसानी से बिना बैंकों की लंबी लाइन में लगे पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन, जब यही एटीएम कार्ड कहीं गुम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. अगर एटीएम कार्ड किसी गलत हाथ लग जाए तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों एटीएम में गुम हो जाने की स्थिति में इसे आसानी से ब्लॉक कराने और फिर उसे रिइश्यू कराने की सुविधा देता है. तो चलिए जानते हैं कि किस तरह एसबीआई के एटीएम कार्ड को ब्लॉक और नए कार्ड को रिइश्यू करवाया जा सकता है.
इस तरह करें SBI के एटीएम कार्ड को ब्लॉक
-अगर आपके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड है और वो कहीं गुम हो गया है तो ऐसी स्थिति में आप अपने डेबिट कार्ड से जुड़े नंबर से SMS करें. SMS करने के लिए आप BLOCK लिखकर स्पेस दें और फिर कार्ड का अंतिम चार डिजिट लिखकर 567676 लिखकर Sent कर दें.
-इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर या टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं.
- एसबीआई का टोल फ्री नंबर है 1800 112 211 इस पर कॉल करें. इसके बाद 2 नंबर दबाएं, फिर कार्ड का आखिरी 5 नंबर लिखें.
- इसके बाद आपके Registered Mobile नंबर पर एक मैसेज आएगा. इसके बाद आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा.
एसबीआई कार्ड Reissue करने के लिए आप कर सकते हैं ये काम
-अगर आप अपने एसबीआई अकाउंट से नया एटीएम कार्ड रिइश्यू कराना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट sbicard.com पर जाना होगा.
-इसके बाद REQUEST ऑप्शन पर क्लिक करें.
-फिर आप Reissue/Replace Card ऑप्शन पर क्लिक करें.
-यहां आप कार्ड नंबर डालें.
-आखिर में सब्मिट कर दें.
-आपको कुछ ही दिन में नया कार्ड मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-