एसबीआई ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के थोक जमा पर ब्याज दरें बढ़ाईं
मंगलवार को ब्याज दरों में किए गए बदलाव से एसबीआई की फंड की लागत में ज्यादा अंतर नहीं आएगा, क्योंकि थोक जमा बैंक के कुल जमा का बहुत छोटा सा हिस्सा होता है.
नई दिल्लीः सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को घरेलू थोक जमा पर ब्याज दरों में 0.75-1.4 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है. इससे पहले एसबीआई ने पिछले साल नवंबर में थोक जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. थोक जमा 1 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की रकम को कहते हैं.
रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट जो 1 करोड़ रुपये से कम की रकम होती है, उसकी ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. नई ब्याज दरों में शॉर्ट टर्म डिपॉजिट जमा (46-179 दिनों और 180-210 दिनों के लिए) नई दर 4.85 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी होगी. दो से 10 साल के बीच मैच्योर होनेवाले जमाओं के लिए नई दर 6 फीसदी है, जो पहले 5.25 फीसदी थी.
बैंक अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को ब्याज दरों में किए गए बदलाव से एसबीआई की फंड की लागत में ज्यादा अंतर नहीं आएगा, क्योंकि थोक जमा बैंक के कुल जमा का बहुत छोटा सा हिस्सा होता है.