SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस मामले में पछाड़ा, सालों से था RIL का दबदबा
SBI Vs RIL: भारतीय स्टेट बैंक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक अहम मामले में पीछे छोड़ दिया है और ऐसा एक दशक में पहली बार हुआ है. जानें एसबीआई किस रेस में आरआईएल से आगे निकल गई है.
SBI and RIL Profitability: मुनाफा कमाने के मामले में कोई अन्य भारतीय कंपनी रिलायंस को पीछे छोड़ दे, ऐसा बहुत कम होता है. हालांकि जून 2023 तिमाही यानी वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की तुलना में ज्यादा मुनाफा दर्ज करके भारत की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कंपनी का तमगा हासिल कर लिया है. 5paisa.com की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी मिली है.
कितना रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई का मुनाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 16,011 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जबकि इसी अवधि के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 18,537 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है और इस तरह भारी अंतर से एसबीआई ने आरआईएल को मुनाफे के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से 15.8 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया है.
सिर्फ एक तिमाही नहीं चार तिमाही से स्टेट बैंक ज्यादा कमा रहा मुनाफा
एसबीआई पिछली चार तिमाही से रिलायंस इंडस्ट्रीज को मुनाफे के मामले में पीछे छोड़ रहा है. सितंबर 2022 से जून 2023 तक चार तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 64,758 करोड़ रुपये रहा है. वहीं इस दौरान एसबीआई का मुनाफा 3.25 फीसदी बढ़कर 66,860 करोड़ रुपये पर रहा है.
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पिछले एक दशक में ये पहला समय है जब एसबीआई ने लगातार चार तिमाहियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज को मुनाफा कमाने के मामले में संयुक्त रूप से पीछे छोड़ा है. पिछली बार ऐसा कई साल पहले यानी साल 20211-12 में हुआ था.
क्यों बढ़ रहा है एसबीआई का मुनाफा
केवल 3-4 साल पहले तक पीएसयू बैंकों को मुनाफे के मामले में जूझना पड़ रहा है, इनके ऊंचे एनपीए और निचली कैपिटल एडिकेसी के मुद्दों से बैंकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन हाल के कुछ वर्षों में इस स्थिति में अभूतपूर्व बदलाव आया है. सरकार के जरिए कई चक्र में पीएसयू बैंकों में पूंजी डालने के फैसले का असर पब्लिक सेक्टर के बैंकों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है और इनके वित्तीय प्रदर्शन में सुधार आया है. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि एसबीआई सतत रूप से लगातार अपने नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सुधार कर रहा है जो कि बैंकिंग इंडस्ट्री में काफी महत्वपूर्ण मानक है.
ये भी पढ़ें