आज से बदल जाएंगे SBI के ये 3 नियम, 25 करोड़ खाताधारकों पर होगा बड़ा असर
1 अप्रैल से एसबीआई अपने मिनिमम बैलेंस के नियम और चेकबुक के नियम में बदलाव करने जा रहा जिसका असर देशभर के तकरीबन 25 करोड़ एसबीआई खाताधारकों पर होगा.
नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) आज से अपने तीन नियमों में बदलाव करने जा रहा है. एसबीआई के इस बदलाव से 25 करोड़ खाताधारकों पर असर होने वाला है. आज यानी 1 अप्रैल से एसबीआई अपने मिनिमम बैलेंस के नियम और चेकबुक के नियम में बदलाव करने जा रहा जिसका असर देशभर के तकरीबन 25 करोड़ एसबीआई खाताधारकों पर होगा.
SBI ने बदला मिनिमम बैलेंस का नियम
एसबीआई ने मिनिमम बैलेंस पर लगने वाले पेनेल्टी को लेकर बड़ा बदलाव किया है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाली पेनल्टी को 75 फीसदी घटा दिया है. नया नियम 1 अप्रैल से लागू होगा. बैंक के इस फैसले से 25 करोड़ कस्टमर्स को फायदा होने वाला है.
चेक बुक को लेकर भी SBI ने किया बड़ा फैसला
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बार-बार उन खाताधारकों को सूचित किया है जो एसबीआई में विलय होने वाले बैंक के हैं. जैसे बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद , स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक. एसबीआई ने कहा है कि इन बैंकों के चेकबुक 31 मार्च के बाद से मान्य नहीं होंगे. बैंक के उन कस्टमर्स को बार-बार सूचना दी है कि वो 31 मार्च तक नई चेकबुक इश्यू करा लें वरना उनको समस्या झेलनी पड़ सकती है.
SBI में मिलेंगे इलेक्टोरल बॉन्ड
1 अप्रैल यानी आज से आपको एसबीआई के ब्रांच में इलेक्टोरल बॉन्ड मिलेंगे. एसबीआई को सीरिज को बेचने के लिए अधिकृत किया गया है. आप इन बॉन्ड को 2 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच बैंक की 11 शाखाओं से ले सकते है. आपको बता दें कि इन चुनावी बॉन्ड की वैधता 15 दिनों की होती है.