SBI Bond News: भारतीय स्टेट बैंक ने बॉन्ड के जरिए जुटाए 75 करोड़ डॉलर, 16 हजार करोड़ रुपये की मिली है मंजूरी
SBI Bond Sale: भारतीय स्टेट बैंक ने बॉन्ड के जरिए 75 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है, जबकि 16 हजार करोड़ रुपये के बॉन्ड की मंजूरी मिली है.
![SBI Bond News: भारतीय स्टेट बैंक ने बॉन्ड के जरिए जुटाए 75 करोड़ डॉलर, 16 हजार करोड़ रुपये की मिली है मंजूरी State Bank of India raises USD 750 million via bonds Sale SBI Bond News: भारतीय स्टेट बैंक ने बॉन्ड के जरिए जुटाए 75 करोड़ डॉलर, 16 हजार करोड़ रुपये की मिली है मंजूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/2612f5c434f2c3798f0b5148077200ef1682645726560666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SBI Bond: भारत के सबसे बड़े लेंडर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. बैंक ने ये फंड बिजनेस ग्रोथ के लिए बॉन्ड के जरिए जुटाए हैं. एसबीआई ने एक फाइलिंग में कहा कि एसबीआई ने रेगुलेशन एस के तहत 5 साल की परिपक्वता और 4.875 प्रतिशत हॉफ ईयरली कूपन के साथ 75 करोड़ डॉलर के तय रेट पर फंड जारी किया है.
बैंक ने आगे कहा कि लंदन ब्रांच से ये फंड 5 मई 2023 को जारी किया जाएगा और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज और इंडिया इंटरनेशन एक्सचेंज के लिए लिस्टेड होगा. इस इश्यू के जरिए एक जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और 181 अकाउंट में 2.9 अरब डॉलर से ज्यादा की अंतिम ऑर्डर बुक के साथ निवेशकों से मजबूत रुचि देखी गई है.
बुक ऑर्डर 5.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर
मजबूत मांग के कारण बुक किया गया ऑर्डर 5.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है, जिससे टी+185 एरिया से टी+145 तक संशोधित मार्गदर्शन के लिए जगह बनी है. सफल तरिके एसबीआई ने अपतटीय पूंजी बाजारों में अपने लिए मजबूत निवेशक आधार तैयार किया है, जिससे यह दुनिया के प्रमुख तय आय निवेशकों से प्रभावी रूप से धन जुटाने की अनुमति देता है.
विदेशी पूंजी बाजार में एसबीआई की स्थिति और मजबूत
एसबीआई के इस इश्यू से विदेशी पूंजी बाजरों में स्थिति और मजबूत होगी. साथ ही निश्चित आय वाले दुनिया भर के निवेशकों से धन जुटाने के लिए भी प्रेरित करता है. यह सामान्य रूप से भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में और खासतौर पर एसबीआई में ग्लोबल इनवेस्टर्स के विश्वास को भी दिखाता है. एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा कि ये पूंजी बाजार में एसबीआई की पहुंच को भी बताता है.
2 अरब डॉलर जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में बैंक के बोर्ड ने अपने ग्लोबल कारोबार को फंड देने के लिए 2 अरब डॉलर यानी करीब 16 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में गिरावट, यहां सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल के रेट्स; देखें लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)