नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को अपनी सभी अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत में 0.05 फीसदी कटौती की घोषणा की. बैंक ने कहा है कि नई दरें बुधवार से प्रभावी हो जाएंगी.

इसमें कहा गया है कि एक वर्ष की अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर-मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) यानी कर्ज की न्यूनतम ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया गया है. बैंक ने अपने सभी टेनर्स में एमसीएलआर में पांच आधार अंकों की कटौती की है, और इसके साथ ही एक साल एमसीएलआर 8.45 फीसदी प्रतिवर्ष से घटकर 8.40 फीसदी प्रतिवर्ष हो गया है.

एसबीआई ने एक बयान में कहा है, 'इसके परिणामस्वरूप एमसीएलआर से जुड़े सभी लोन पर ब्याज दर 10 जुलाई, 2019 से पांच आधार अंक घट जाएगा.' बयान में कहा गया है कि मौजूदा वित्तवर्ष में यह तीसरी दर कटौती है. आज के एमसीएलआर में कटौती के साथ होम लोन दरों में कटौती 10 अप्रैल, 2019 से अब तक 20 आधार अंकों की हो चुकी है.

बैंक ने कहा है कि एमसीएलआर में इस कटौती के चलते 10 अप्रैल 2019 से होम लोन पर ब्याज की दर पर 0.20 फीसदी कमी आ जायेगी.

2000 रुपये के नोट की लागत में 65 पैसे की कमी आई, वित्त राज्य मंत्री ने दी जानकारी

जनवरी-जून के बीच आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 4% बढ़ी, दिल्ली-एनसीआर ने मारी बाजी

कमजोर ग्लोबल रुख, सुस्त मांग से सोने में गिरावट, 600 रुपये लुढ़का

पीएफ, पेंशन लेने के लिए UAN को आधार से जोड़ने के खिलाफ याचिका दायर

बाजार में गिरावट थमी: मामूली तेजी के बाद सेंसेक्स 38,730 पर बंद, निफ्टी में कमजोरी

लखनऊ नगर निगम देगा शहर के भिखारियों को देगा 'रोजगार', हो रहा है सर्वे