State Bank of India: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने खाता धारकों के लिए समय-समय पर नई योजनाएं लागू करता रहता है. साथ ही अन्य नए यूजर्स को जोड़ने के लिए भी बैंक द्वारा नई-नई स्कीम्स जारी की जाती है. एसबीआई ने फिर से अपनी पुरानी योजना को अपने उपभोक्ताओं के लिए जारी किया है. एसबीआई अमृत कलश फिक्सड डिपॉजिट योजना को 12 अप्रैल से फिर एक बार अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है. यह योजना 12 अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक जारी रहेगी. इसके तहत बैंक के यूजर्स इस योजना में एफडी करवा सकते हैं.
एफडी पर ब्याज दर
एसबीआई की ओर से जारी यह योजना 400 दिनों की अवधि की योजना है. अमृत कलश फिक्सड डिपॉजिट योजना में एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 फीसदी की ब्याज तय की है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को छोड़कर बाकी अन्य नागरिकों के लिए 7.10 फीसदी की ब्याज निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ 30 जून तक ही उठाया जा सकता है. इससे पहले बैंक ने इस योजना को 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक लागू किया था.
कब मिलेगी ब्याज
इस योजना के तहत एसबीआई की ओर से ब्याज फिक्सड डिपॉजिट कराने के बाद के पहले महीने, तीसरे महीने और छठें महीने के अंतराल पर दी जाएगी. साथ ही उपभोक्ता को इस योजना में फिक्सड डिपॉजिट कराने के साथ ही समय से पहले रुपए निकालने की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ ही बैंक अपने ग्राहकों को इस योजना के तहत लोन लेने की सहूलियत भी देता है. फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज में से टीडीएस को इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार काटा जाएगा.
किसे मिलेगा फायदा
यह योजना 2 करोड़ रुपए से कम की राशि पर डॉमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट और एनआरआई रुपया टर्म डिपॉजिट दोनों के लिए लागू है. इसमें नए डिपॉजिट कराए जा सकते हैं. साथ में पुराने डिपॉजिट को रिन्यू भी कराया जा सकता है. इसमें टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट की सुविधा भी खाता धारकों के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें:
Multibagger Stock: 10 साल में रिटर्न बेमिसाल, इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 16 लाख