SBI की इस स्कीम में एकमुश्त जमा करें पैसा, हर महीने होगी इतने की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल्स
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की अवधि अलग-अलग होती है. आप इस स्कीम को 36 महीने, 60 महीने, 84 महीने और 120 महीने के तहत ले सकते हैं.
![SBI की इस स्कीम में एकमुश्त जमा करें पैसा, हर महीने होगी इतने की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल्स State bank of India sbi annuity deposit scheme know its details and benefits SBI की इस स्कीम में एकमुश्त जमा करें पैसा, हर महीने होगी इतने की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/42915db75b730041ea3107cfaac2faf3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (Sbi Annuity Deposit Scheme) बैंक की सबसे खास डिपॉजिट स्कीम्स (Deposit Schemes) में से एक है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को एक बार में ही सारे पैसे जमा करने होते हैं. इसके कुछ महीनों के बाद ग्राहकों को हर महीने बैंक हर किस्त के रूप में पैसे देता है. बैंक इस किस्त को प्रिंसिपल के ब्याज कैलकुलेट (Rate of Interest) करके देता है. इस स्कीम में ग्राहकों को ब्याज तीन महीने की कम्पाउंडिंग (Rate of Interest on Compounding) पर कैलकुलेट किया जाता है.
इतने समय के लिए खरीद सकते हैं स्कीम
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की यह एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (Annuity Deposit Scheme) में निवेश करने की अवधि अलग-अलग होती है. आप इस स्कीम को 36 महीने, 60 महीने, 84 महीने और 120 महीने के तहत ले सकते हैं. इसके साथ ही इस स्कीम की खास बात ये है कि इस स्कीम में अधिकतम निवेश आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं. कम से कम इस स्कीम में 1,000 रुपये का निवेश जरूरी है. इस स्कीम के लिए अकाउंट खुलवाने पर ग्राहक को यूनिवर्सल पासबुक (Universal Passbook) मिलता है. इस स्कीम में 18 साल से कम के लोग भी निवेश कर सकते हैं. स्कीम में अकाउंट सिंगल (Single Account) या ज्वाइंट दोनों (Joint Account) खोला जा सकता है.
हर महीने मिलेगा पैसा
आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेश करने पर ग्राहक को हर महीने की 29, 30 या 31 तारीख को ब्याज का पैसा मिलेगा. पैसे की तारीख स्कीम खरीदते समय ही तय हो जाती है. एन्युटी का पैसा TDS काटकर आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाता है.
इस स्कीम पर मिलती है लोन की सुविधा
आपको बता दें कि आपको इस स्कीम में जमा कुल 75 प्रतिशत पैसों पर लोन (Loan Facility on Annuity Deposit Scheme) की सुविधा मिलती है. 15 लाख से ज्यादा के निवेश पर आपको प्रीपेमेंट (Prepayment) की सुविधा मिलती है. वहीं उससे कम पैसों पर आपको प्री-मेच्योर पेनल्टी (Premature Penalty) देनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
IRCTC ने यात्रियों के लिए शुरू की क्रेडिट कार्ड की सुविधा, टिकट बुकिंग के साथ मिलेंगे कई लाभ
कहीं यह छोटी सी गलती आपको न बना दे बैंक डिफॉल्टर, रखें इस बात का खास ख्याल!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)