भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिये समय-समय पर अलर्ट जारी करता रहता है. भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. SBI आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से अपने ग्राहकों को सतर्क करता रहता है. एक बार फिर एसबीआई ने ग्राहकों से सावधान और सतर्क रहने का अनुरोध किया है.


भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट कर लिखा, "एसबीआई ग्राहकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक और फर्जी संदेश में न आएं. बैंक ने आगे कहा, "हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे SBI की ओर से सोशल मीडिया पर प्रसारित नकली/ भ्रामक संदेशों से सावधान रहें."





बैंक ने इसके अलावा कुछ वक्त पहले एक 20-सेकंड की वीडियो क्लिप भी साझा की थी और ग्राहकों से गोपनीय विवरण ऑनलाइन साझा नहीं करने के लिए कहा था. एसबीआई ने वीडियो के साथ ट्वीट किया था, "सतर्क रहें, सुरक्षित रहें. सोशल मीडिया पर हमारे साथ बातचीत करते हुए, अकाउंट वेरिफिकेशन की जांच करें और गोपनीय विवरण ऑनलाइन साझा न करें." वीडियो में ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाए बताए गये थे.





देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इससे कुछ वक्त पहले ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि बढ़ती धोखाधड़ी की घटनाओं के बीच ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है. धोखाधड़ी केवल ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से नहीं बल्कि एटीएम के माध्यम से भी हो रही है. SBI ने अपने ग्राहकों को अपने खाते सुरक्षित रखने के लिए कुछ सलाह दी. एसबीआई ने फ़िशिंग से बचने के लिए चेतावनी जारी की थी. SBI ने ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग के टिप्स दिए थे और बताया था कि कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.