Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक हालत कितनी खस्ता हो चुकी है, ये किसी से छुपा नहीं है और इस पड़ोसी मुल्क की तंगहाली की खबरें लगातार सुर्खियां बनी हुई हैं. अब ऐसी खबर आई है जो पाकिस्तान की जनता के लिए एक और चिंता का सबब हो सकती है.
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने दी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में 60 लाख डॉलर की कमी आई है. एसबीपी ने गुरुवार रात एक बयान में कहा कि 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान, पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक का कुल विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 4.5 अरब डॉलर तक गिर गया.
पाकिस्तान के कमर्शियल बैंकों को लेकर ये जानकारी आई है
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने केंद्रीय बैंक के हवाले से कहा कि कमर्शियल बैंकों के पास शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार करीब 5.6 अरब डॉलर था. एसबीपी के मुताबिक, पाकिस्तान के पास कुल तरल विदेशी मुद्रा भंडार करीब 10 अरब डॉलर था. पाकिस्तान पिछले कुछ समय से अपने विदेशी मुद्रा भंडार में कमी का सामना कर रहा है, जो दक्षिण एशियाई देश में ओवरऑल एक्सचेंज रेट और व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है.
पाकिस्तान की आर्थिक हालत बेहद खस्ता है
आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) पर विदेशी कर्ज बढ़कर 100 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुका है और उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी नाममात्र का बचा है. अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए उसे जल्द से जल्द आर्थिक पैकेज की दरकार है, वरना पाक दिवालिया भी हो सकता है. पाकिस्तानी करेंसी की वैल्यू भी आए रोज कम होती जा रही है, अब एक डॉलर के मुकाबले में 288 पाकिस्तानी रुपये लगने की खबर आ चुकी हैं. ऐसे संकट से उबरने के लिए पाकिस्तानी हुकूमत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लगातार गुहार लगा रही है और आर्थिक मदद की उम्मीद लगाए हुए है.
ये भी पढ़ें