Budget 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व बैठक, राज्यों ने केंद्रीय कर से ज्यादा पैसे की मांग की
Budget 2022-23: बजट पूर्व बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक में अपनी मांगों की फेहरिस्त सौंपी.
Budget 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व कंसलटेशन बैठक की. इस बैठक में वित्त मंत्री ने आम बजट को लेकर राज्यों की उम्मीदों और सुझावों को सुना. दिल्ली के विज्ञान भवन में ये बैठक हुई है.
महंगाई से निजात दिलाने की मांग
राज्यों के वित्त मंत्रियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने बढ़ती महंगाई पर जताते हुए आम लोगों को इससे राहत दिलाने की मांग की. दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त मंत्री से केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने दिल्ली को केंद्रीय कर से ज्यादा पैसे देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Maandhan Yojna: मोदी सरकार की ये योजना देती है किसानों को 36,000 रुपये की पेंशन, जानें इस स्कीम के डिटेल्स
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman chairs the Pre-Budget meeting for upcoming #UnionBudget 2022-23 with Finance Ministers of all States and Union Territories (with legislature) today in Vigyan Bhawan, New Delhi. (1/2) pic.twitter.com/JQbCbQEukO
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 30, 2021
एमएसपी पर खरीदा जाये सभी फसल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी फसलों को न्यूनत्तम समर्थन मुल्य पर खरीदने का वित्तमंत्री को सुझाव दिया है. उन्होंने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुए कहा कि देश में महंगाई दर 14 फीसदी के ऊपर जा पहुंचा है, बिजली की कीमतों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है वहीं बेरोजगारी दर 8 फीसदी से ज्यादा है. उन्होंने इस दिशा में वित्त मंत्री से कदम उठाये जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Kaam Ki Baat: पहली जनवरी से हो जाएंगे ये बड़े बदलाव, ATM से कैश निकालने से लेकर कपड़े खरीदना होगा महंगा
भूपेश बघेल ने नक्सली समस्या से निपटने के लिए राज्य को ज्यादा पैसे देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर से छत्तीसगढ़ को बीते तीन सालों में 13089 करोड़ रुपये कम मिला है. उसे राज्य को दिये जाने की मांग रखी है. उन्होंने वित्त मंत्री के सामने रायपुर में international कार्गो शुरू करने की मांग की है.