आईपीओ बाजार की सरगर्मियां फिलहाल नहीं थमने वाली हैं. टाटा टेक और इरेडा जैसे सुपरहिट आईपीओ के बाद अब एक और कंपनी मार्केट में बज बना रही है. यह है स्टेशनरी कंपनी डॉम्स इंडस्ट्रीज, जिसका आईपीओ ओपन होने से पहले ही सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है.


अगले सप्ताह खुलने वाला है आईपीओ


डॉम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ शेयर बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए अगले सप्ताह होने वाला है. यह आईपीओ बोली लगाने के लिए 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा. उससे पहले 12 दिसंबर को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए यह आईपीओ ओपन होगा. आईपीओ के शेयर 18 दिसंबर को अलॉट होंगे. उसके बाद कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 20 दिसंबर को लिस्टिंग होगी. इस आईपीओ को अभी से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.


इतना बड़ा है डॉम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ


इस आईपीओ का साइज 1,200 करोड़ रुपये है. इसमें ऑफर फोर सेल और फ्रेश इश्यू दोनों शामिल रहने वाले हैं. प्रस्तावित आईपीओ में 0.44 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा, जिनकी वैल्यू 350 करोड़ रुपये होगी. वहीं आईपीओ में ऑफर फोर सेल के जरिए प्रमोटर्स और पुराने इन्वेस्टर्स 1.08 करोड़ शेयर ऑफलोड करेंगे, जिनकी वैल्यू 850 करोड़ रुपये होगी.


एक लॉट के लिए पड़ेगी इतने की जरूरत


कंपनी ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए 750 से 790 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के लॉट का साइज 18 शेयरों का है. इसका मतलब हुआ कि एक खुदरा निवेश को इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 14,220 रुपये की जरूरत होगी. इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल, बीएनपी परिबास, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज हैं. आईपीओ की रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है.


पहले दिन हो सकती है इतनी कमाई


आईपीओ को मिल रहे रिस्पॉन्स की बात करें तो बीते दो दिनों में जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम डबल हो चुका है. अभी ग्रे मार्केट में डॉम्स इंडस्ट्रीज का शेयर 80 फीसदी के आस-पास के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अगर जीएमपी बाजार में रिफ्लेक्ट होता है तो अभी के हिसाब से डॉम्स इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिस्टिंग 1,400 रुपये के पार हो सकती है. यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को हर लॉट पर पहले दिन 11 हजार से ज्यादा की कमाई हो सकती है.


ये भी पढ़ें: इस रिपोर्ट का दावा, पिछले एक साल में हर दूसरे भारतीय ने खरीदा मेड इन चाइना सामान