Stebin Ben: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर स्टेबिन बेन ने मुंबई के बांद्रा में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है. स्क्वॉयर यार्ड ने घर के रजिस्ट्रेशन डॉक्यमेंट्स के आधार पर जानकारी दी है कि स्टेबिन ने 6.67 करोड़ रुपये में बांद्रा के 7 को-ऑप हाउसिंग सोसाइटी में एक डुप्लेक्स खरीदा है. इसी के साथ स्टेबिन अब सुनील शेट्टी, जान्हवी कपूर, राहुल कृष्ण वैद्य की ही तरह बांद्रा के रहने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
डुप्लेक्स में दो पार्किंग भी
मुंबई का ब्रांदा इलाका बॉलीवुड व बिजनेस वर्ल्ड की बड़ी-बड़ी हस्तियों के पसंदीदा इलाकों में से एक है. यहां कई सेलिब्रटीज के रहने का ठिकाना है. स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1484 स्क्वॉयर फुट (137.87 स्क्वॉयर मीटर) और बिल्ट अप एरिया 165.5 स्क्वॉयर मीटर (1,782 स्क्वॉयर फुट) है. इस डुप्लेक्स में दो पार्किंग की फेसिलिटी है, जो साइज में 11.15 स्क्वॉयर मीटर (120.02 स्क्वॉयर फुट) है. फ्लैट की कीमत में 40.02 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी के साथ-साथ 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है. अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन इसी महीने कराया गया.
स्टेबिन ने दिए कई हिट गाने
स्टेबिन बेन प्लेबैक सिंगर होने के साथ-साथ वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने शिमला मिर्ची (2020) और होटल मुंबई (2019) जैसी फिल्मों के साथ-साथ क्लास ऑफ 2017 और कैसी ये यारियां जैसी वेब सीरीज में भी अपनी आवाज दी है. स्टेबिन के रुला के गया इश्क, बारिश, मेरा महबूब जैसे कई हिट गानों ने लाखों की संख्या में व्यूज बटोरे हैं. साल 2018 में स्टेबिन को इंडिया नाइटलाइफ अवार्ड्स में बेस्ट बॉलीवुड आर्टिस्ट ऑफ द ईयर चुना गया गया था.
वरुण धवन ने भी खरीदी दो प्रॉपर्टी
इससे पहले वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा दलाल ने मुंबई के जुहू इलाके में दो आलीशान अपार्टमेंट खरीदा. उन्होंने एक ही बिल्डिंग में दो प्रॉपर्टी खरीदी. बिल्डिंग की छठवीं मंजिल पर अपनी मां के साथ और 7वीं मंजिल पर अपनी पत्नी के साथ घर लिया है. दोनों की टोटल वैल्यू 86.92 करोड़ रुपये है. पहली प्रॉपर्टी के लिए वरुण ने 42.40 करोड़ रुपये चुकाए, जबकि नताशा के साथ उन्होंने जिस अपार्टमेंट को खरीदा उसके लिए उन्होंने 44.52 करोड़ रुपये का पेमेंट किया.
ये भी पढ़ें:
महाकुंभ में ठहरने का आलीशान इंतजाम, मिलेगी हर सुविधा; कीमत से लेकर बुकिंग तक की जानें डिटेल