Steve Job's Cheque: 300 रुपये का चेक और 30 लाख रुपये की कमाई! स्टीव जॉब्स से इस कनेक्शन ने बना दिया अनमोल
Steve Job's Cheque Auction: स्टीव जॉब्स के सिग्नेचर वाले सिर्फ 4 डॉलर के चेक को नीलामी में लाखों की बोलियां मिली. अंत में चेक के लिए करीब 30 लाख रुपये की वैल्यू लगाई गई...
अगर आप बैंक जाते होंगे तो निश्चित ही चेक से लेन-देन किया होगा. अमूमन होता ऐसा है कि आप जितनी रकम का चेक देते हैं, उतनी ही रकम बदले में मिलती है. मतलब चेक की वैल्यू उस पर दर्ज रकम के बराबर होती है. हालांकि हर बार ऐसा नहीं होता है. कई बार चेक की वैल्यू उस पर दर्ज रकम से कई गुना ज्यादा हो जाती है. कम से कम इस एक मामले में तो ऐसा ही हुआ है.
साल 1976 का है नीलाम चेक
यह मामला है एक नीलामी का और नीलाम हुए चेक का सीधा कनेक्शन है स्टीव जॉब्स के साथ. यह चेक एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स का है, जिसे उन्होंने 1976 में लिखा था. यह चेक महज 4 डॉलर यानी करीब 300 रुपये का है. इस चेक पर स्टीव जॉब्स के सिग्नेचर हैं. गार्डियन की एक खबर के अनुसार, एक हालिया नीलामी में इस चेक को 36 हजार डॉलर यानी करीब 30 लाख रुपये की बोली मिली है.
नहीं है यह इस तरह का पहला मामला
रिपोर्ट के अनुसार, नीलाम चेक को इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर रेडिया शैक के नाम पर इश्यू किया गया था. चेक की नीलामी बोस्टन स्थित आरआर ऑक्शन में हुई. चेक एप्पल कम्प्यूटर कंपनी के अकाउंट का है, जिसे वेल्स फार्गो बैंक की कैलिफोर्निया स्थित लॉस एल्टॉस ब्रांच में ओपन कराया गया था. यह पहला मामला नहीं है, जब स्टीव जॉब्स से कनेक्शन वाले किसी सामान की नीलामी हुई हो.
पहले भी सिग्नेचर की हुई है नीलामी
इससे पहले भी स्टीव जॉब्स से जुड़ी कई चीजों की नीलामी हो चुकी है और नीलामी में उन्हें भारी-भरकम बोलियां मिल चुकी हैं. पिछले साल स्टीव जॉब्स के एक और चेक की ऐसी ही नीलामी हुई थी. वह चेक भी 1976 का ही था. 9.18 डॉलर के उस चेकी की नीलामी 55 हजार डॉलर यानी करीब 45 लाख रुपये में हुई थी. उससे पहले 2022 में ही स्टीव जॉब्स का 13.86 डॉलर का एक चेक 37,564 डॉलर यानी करीब 31 लाख रुपये में बिका था.
डेढ़ करोड़ में बिका जॉब अप्लिकेशन
पिछले कुछ सालों के दौरान स्टीव जॉब्स के सिग्नेचर को लेकर नीलामी बाजार में गजब की डिमांड देखी गई है. उनके सिग्नेचर वाले चेक के अलावा देखें तो पिछले साल स्टीव जॉब्स के एक और सिग्नेचर की नीलामी हुई थी. जॉब्स का वह सिग्नेचर एक जॉब अप्लिकेशन पर है, जो उन्होंने 1973 में एक इलेक्ट्रॉनिक्स टेक ऑर डिजाइन इंजीनियर के रूप में अप्लाई किया था. 1973 के उस अप्लिकेशन को नीलामी में 1,74,757 डॉलर यानी करीब 1.5 करोड़ रुपये की बोली मिली थी.
ये भी पढ़ें: कब मिलेगी महंगाई से राहत! प्याज-टमाटर के बाद लहसुन का बढ़ा भाव, देखते-देखते हो गया डबल