अगर आपका भी पुराना इनकम टैक्स रिफंड अटका हुआ है और आप अभी तक उसका इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. अब बकाए रिफंड के लिए आपको और इंतजार नहीं करना होगा. सरकार ने इस बारे में महत्वपूर्ण अपडेट दिया है, जिसके हिसाब से जल्दी ही आपके खाते में अटका पैसा आने वाला है.


इस तारीख तक आ जाएगा पैसा


सीबीडीटी ने इस संबंध में इसी महीने एक अहम आदेश जारी किया है. 1 मार्च 2024 की तारीख में आया यह आदेश उन टैक्सपेयर्स के लिए है, जो वित्त वर्ष 2020-21 यानी असेसमेंट ईयर 2021-22 के अटके टैक्स रिफंड के पैसे का इंतजार कर रहे हैं. आदेश में कहा गया है कि वैसे टैक्सपेयर्स को अब और इंतजार नहीं करना होगा. उन्हें 30 अप्रैल 2024 तक रिफंड का पैसा मिल सकता है.


चेक कर लें ईमेल का इनबॉक्स


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से उन टैक्सपेयर्स को अलग से सूचित किया जा रहा है, जिन्हें बकाया रिफंड मिलने वाला है. अगर आपका भी टैक्स रिफंड बकाया है तो आपको भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इंटिमेशन मिला होगा. इसके लिए आप अपने ईमेल का इनबॉक्स चेक कर सकते हैं. अगर अभी तक ईमेल नहीं आया है तो जल्द ही आने वाला होगा.


अब नहीं लगता ज्यादा समय


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजे जा रहे इंटिमेशन ईमेल में आपके बकाए इनकम टैक्स रिफंड से जुड़ी सारी जानकारियां रहेंगी. अमूमन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब रिफंड जारी करने में बहुत समय नहीं लगाता है. कोई टैक्सपेयर जब अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसके कुछ दिनों बाद ही उसे आईटीआर को प्रोसेस किए जाने की सूचना मिल जाती है. आईटीआर प्रोसेस होने के बाद टैक्सपेयर को बता दिया जाता है कि उसे कितना रिफंड मिलने वाला है और रिफंड का पैसा उसके कुछ दिनों बाद ही टैक्सपेयर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.


इन कारणों से अटक जाता है रिफंड


हालांकि कई बार कुछ टैक्सपेयर्स का रिफंड अटक भी जाता है. रिफंड अटकने के कई कारण होते हैं. जैसे टैक्सपेयर के द्वारा दी गई जानकारियों में कुछ गलती हो. अगर आपने गलत टैक्स रिफंड क्लेम कर दिया है तो ऐसी स्थिति में रिफंड नहीं मिलता है. आपके पर्सनल डिटेल या बैंकिंग डिटेल में कोई गड़बड़ी होने पर भी रिफंड अटक जाता है. अभी जिन मामलों में टैक्स रिफंड मिलने वाला है, उसे लेकर डिपार्टमेंट का कहना है कि संबंधित टैक्सपेयर्स ने समय पर रिटर्न तो फाइल कर दिया था, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते उनका रिटर्न प्रोसेस नहीं हो पाया था.


ये भी पढ़ें: इन पड़ोसी देशों को भारत से मिलेगा प्याज, नरम हुईं निर्यात की पाबंदियां