Stock In Action: पीआई इंडस्ट्रीज के टारगेट घटाए, एवेन्यू सुपरमार्ट के लिए दिया मिक्स कॉल, जानिए कहां निवेश करना कैसा रहेगा
Share Market: एचएसबीसी ने पीआई इंडस्ट्रीज के टारगेट रेट घटा दिए हैं. वहीं एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयरों के लिए ब्रोकरेज हाऊसेज की ओर से मिक्स्ड कॉल दिए गए हैं.
Share Buy Call: शेयर बाजार खुलने के साथ ही बाजार में आपाधापी शुरू है. कौन से शेयर ऊपर जा रहे हैं, कौन से नीचे जा रहे हैं? किनकी इंट्रा डे ट्रेडिंग ठीक रहेगी और किनमें लांग टर्म का निवेश फायदेमंद है. इस पर फैसला लेने से पहले बड़े ब्रोकरेज हाऊसेस के बाय कॉल को सुनना कई बार काफी मददगार होता है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, एचएसबीसी ने पीआई इंडस्ट्रीज के टारगेट रेट घटा दिए हैं. वहीं एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयरों के लिए मिक्स्ड कॉल दिए हैं. यानी एवेन्यू सुुपर मार्ट के शेयरों के मूल्य पहले जताए गए अनुमान से ऊपर भी जा सकते हैं और कुछ खास परिस्थितियों में नीचे भी आ सकते हैं.
पीआई इंडस्ट्रीज के लिए टारगेट 3800 रुपये प्रति शेयर
एचएसबीसी ने पीआई इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस घटा दिए हैं. इसे चार हजार रुपये से घटाकर 3800 रुपये प्रति शेयर कर दिए हैं. एमएस ने पेट्रोनेट एलनजी के शेयरों के टारगेट प्राइस में बढ़ाया-घटाया नहीं है. इसे 400 रुपये प्रति शेयर पर स्थिर रहने दिया है. एमएस ने पीएनबी के बाय कॉल को अंडरवेट किया है. इसके टारगेट को 95 रुपये प्रति शेयर पर रखा है.
ओएनजीसी के शेयरों के बारे में भी जान लें
भारत सरकार के तेल और गैस की बड़ी कंपनी ओएनजीसी के टारगेट प्राइस जेफ्रीज ने घटा दिए हैं. इसके लिए बाय कॉल 410 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 385 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. इसके साथ ही तीन महीनों से ओनएजीसी के स्टॉक में आए करेक्शन में भी सुधार की उम्मीद जताई है. सीएलएसए ने एवेन्यू सुपर मार्ट्स के लिए टारगेट बाय कॉल 5,360 रुपये प्रति शेयर रखा है. वहीं एमएस ने एवेन्यू सुपरमार्ट के बाय कॉल को अंडरवेट रखा है. इसके मुताबिक एवेन्यू सुपरमार्ट का टारगेट प्राइस केवल 3,702 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Blinkit Ambulance Service: ब्लिकिंट लेकर आया 10 मिनट में एंबुलेंस सर्विस, गुरुग्राम से हुई शुरुआत, दूसरे शहरों में भी जल्द सेवा होगी उपलब्ध
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)