Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है और सेंसेक्स ने फिर से 80,000 के पार जाकर ओपनिंग दिखाई है. निफ्टी भी 24350 के ऊपर जाकर खुला है. निफ्टी में ऑटो शेयरों की बढ़त से सपोर्ट मिल रहा है और इसमें सबसे ज्यादा हाथ मारुति सुजुकी का है, ये स्पष्ट रूप से निफ्टी का हॉट स्टॉक बना हुआ है.


कैसी रही बाजार की शुरुआत


बीएसई का सेंसेक्स 146.83 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 80,107 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 30.45 अंक या 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,351 के लेवल पर ओपन हुआ है.


सेक्टोरल इंडेक्स का हाल


सेक्टोरल इंडेक्स में सभी निफ्टी इंडेक्स तेजी के साथ बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मारुति सुजुकी की तेजी के दम पर ऑटो सेक्टर उछाल दिखा रहा है. निफ्टी बैंक, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस सहित सभी सेक्टर बढ़त पर हैं. रियल्टी इंडेक्स ओपनिंग में तेजी पर था जो तुरंत सपाट जोन में फिसलता दिखाई दिया है.


BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन कितना बढ़ा?


बीएसई का मार्केट कैप 451.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इस तरह एमकैप 452 लाख करोड़ रुपये की तरफ बढ़ गया है. बीएसई पर कुल 3267 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जबकि इसमें से 2070 शेयर बढ़त पर हैं. 1065 शेयर गिरावट पर तो 132 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 145 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है और 57 शेयरों पर लोअर सर्किट है. 194 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्ते की ऊंचाई पर हैं और 12 शेयर इतने ही समय के निचले स्तर पर हैं.


रेलवे शेयरों में जबरदस्त मूमेंटम


रेलवे शेयरों में जबरदस्त तेजी का सिलसिला जारी है और आरवीएनएल आज भी 7.34 फीसदी और आईआरएफसी 3 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. रेलवे शेयरों की लगातार उछाल से रेलवे शेयरों में खूब लिवाली देखी जा रही है.


सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट


सेंसेक्स के 30 मे से 19 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. मारुति के शेयर 4.77 फीसदी ऊपर हैं और टॉप गेनर्स बने हुए हैं. अडानी पोर्ट्स 1.45 फीसदी चढ़ा है और टाइटन 1.38 फीसदी चढ़े हैं. एमएंडएम 1.05 फीसदी और एलएंडटी 0.78 फीसदी की तेजी पर हैं. गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 0.55 फीसदी नीचे है और इंडसइंड बैंक 0.50 फीसदी गिरावट पर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.49 फीसदी तो जेएसडब्ल्यू स्टील में 0.48 फीसदी की कमजोरी पर ट्रेड हो रहा है. बजाज फाइनेंस 0.40 फीसदी नीचे है.


निफ्टी के स्टॉक का हाल


निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में उछाल है और 22 शेयरों में गिरावट है. मारुति यहां भी टॉप गेनर है और 4.75 फीसदी ऊपर है. अडानी पोर्ट्स 1.40 फीसदी, टाइटन 1.26 फीसदी, सिप्ला 1.25 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज 0.98 फीसदी की बढ़त पर है. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 1.44 फीसदी फिसला है और इंडसइंड बैंक 0.54 फीसदी टूटा है. ओएनजीसी में 0.50 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.45 फीसदी और श्रीराम फाइनेंस में 0.43 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.


निफ्टी का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो


बाजार में चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयरों का अनुपात देखें तो निफ्टी में 1346  शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 304 शेयरों में गिरावट बनी हुई है.


ये भी पढ़ें


Car Insurance: देश भर में 'पानी-पानी'...बाढ़ में बह गई या डूब गई गाड़ी तो ऐसे लें मोटर बीमा क्लेम