IPO Market: पिछले 15 अगस्त से अबतक 38 मेनबोर्ड आईपीओ हुए लॉन्च, 33 ने निवेशकों की कराई जबरदस्त कमाई
IPOs: पिछले स्वतंत्रता दिवस से इस साल के 15 अगस्त तक 38 मेनबोर्ड आईपीओ पेश हुए हैं. इसमें से 33 ने निवेशकों की 100 फीसदी से ज्यादा कमाई कराई है.
IPO Market News: पिछला एक साल स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए काफी अच्छा रहा है. पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस के बाद से 38 मेनबोर्ड आईपीओ आए हैं. खास बात ये हैं कि इसमें से 33 आईपीओं ने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि इन आईपीओ के निवेशकों ने एक साल के दौरान जबरदस्त कमाई की है.
स्टॉक मार्केट में उछाल के कारण इन आईपीओ ने भी बढ़ोतरी दर्ज की है और पर्याप्त मात्रा में प्राथमिकी बाजारों ने धन जुटाया है. एक्सपर्ट का मानना है कि अभी मार्केट की हालात ऐसी ही बनी रहेगी. भारत ने साल के दौरान रेल, बुनियादी ढांचे, रक्षा, ड्रोन निर्माण और निर्यात को लेकर ज्यादा धन जुटाए हैं, जिस कारण इस सेक्टरों में काम करनी वाली छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
छोटे और मध्यम क्षेत्र के आईपीओ बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले स्वतंत्रता दिसस के बाद से 135 से ज्यादा एसएमई आईपीओ लॉन्च किए गए हैं. विश्लेषकों का कहना है कि मार्केट से जुटाई गई धनराशि पिछले साल की तुलना में करीब दोगुनी हो गई है. अप्रैल के बाद से काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. खास बात है कि अप्रैल के बाद से अधिकांश आईपीओ को काफी ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि निवेशकों ने खूब सारा पैसा लगाया है.
पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न देने वाले आईपीओ
ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार 11 अगस्त, 2023 को अंतिम ट्रेडिंग मूल्य को ध्यान में रखते हुए, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड अपने आईपीओ प्राइस 587 रुपये से 195.10 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट में टॉप पर था. इसकी प्राथमिक बाजार में 34.1 गुना सदस्यता थी और 17.50 फीसदी लिस्टिंग लाभ दर्ज हुआ था.
इन आईपीओ ने भी दिया 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
इसके बाद 115 फीसदी रिटर्न देने वाला सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ था, जिसने 220 रुपये से 115 फीसदी का रिटर्न एक साल के दौरान दिया है. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने 25 रुपये के प्राइस से 103.60 फीसदी का रिटर्न दिया है और लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड का आईपीओ है, जिसने 59 रुपये के प्राइस से 102.60 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं पांचवें नंबर पर ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का आईपीओ है, जिसने 336 रुपये से 101.60 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया को बचाएगा प्रमोटर ग्रुप! 2000 करोड़ के कर्ज को वापस करने में करेगा मदद