(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market After Hindenburg: हिंडनबर्ग रिपोर्ट का वार झेल गया बाजार, शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट पर खुले
Stock Market After Hindenburg: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद आज पहली बार सोमवार 12 अगस्त को शेयर बाजार खुला है और शेयर बाजार हल्की गिरावट पर ओपन हुआ है.
Stock Market After Hindenburg: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद आज पहली बार सोमवार 12 अगस्त को शेयर बाजार खुला है. शेयर बाजार को तुरंत ज्यादा नुकसान नहीं दिख रहा है और स्टॉक मार्केट थोड़ी ही गिरावट के साथ खुला है. अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग ने डेढ़ साल पहले जो हमला किया था उसी सिलसिले में शनिवार को भारत के शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. जाहिर तौर पर अडानी शेयर तो टूटे हैं लेकिन निवेशकों को ओला इलेक्ट्रिक में धमाकेदार तेजी का सिलसिला मिल रहा और ये ओपनिंग के साथ ही 100 रुपये के पार निकल गया है.
सोमवार को किन लेवल पर खुला बाजार
शेयर बाजार की गिरावट का डर आज था और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर ही हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 375.79 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 79,330.12 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 47.45 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24,320.05 पर खुला है. बाजार खुलते ही अडानी शेयरों में 2 से ढाई फीसदी की कमजोरी ओपनिंग मिनट में दिखी है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बीएसई के सेंसेक्स में 30 में से 23 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 7 शेयरों में तेजी है. जैसी आशंका थी वैसा ही हुआ है और हिंडनबर्ग का वार झेलते हुए आज अडानी स्टॉक्स में गिरावट आई है. सेंसेक्स का टॉप लूजर अडानी पोर्टस ही है और 1.84 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है. टाटा मोटर्स का अच्छा प्रदर्शन बरकरार है और ये टॉप गेनर है.
निफ्टी का ताजा अपडेट
निफ्टी के 50 में से 40 शेयर गिरावट दिखा रहे हैं और 10 शेयरों में तेजी है. अडानी एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 4.23 फीसदी नीचे दिख रहा है और अडानी पोर्ट्स करीब 4 फीसदी टूटा है. एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ और टाटा कंज्यूमर्स सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल हैं.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैप 448.29 लाख करोड़ रुपये पर दिख रहा है जो आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को 450.14 लाख करोड़ रुपये पर था. बाजार खुलने के आधे घंटे बाद बीएसई पर 3373 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1870 शेयरों में गिरावट है, 1381 शेयर ऊपर हैं और 122 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बने हुए हैं. 150 शेयरों पर अपर सर्किट, 109 शेयरों पर लोअर सर्किट है. 137 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर हैं.
ये भी पढ़ें