Stock Market Last Week: सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1,16,048 करोड़ रुपये चढ़ गया. सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक को हुआ. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 558.27 अंक या 1.02 फीसदी के फायदे में रहा.
सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
बीते हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी हुई. वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई.
HDFC Bank रहा सबसे ज्यादा फायदे में
बीते सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 39,358.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,72,514.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 23,230.8 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,264.80 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 23,141.7 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,22,654.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
ICICI Bank और SBI मार्केट कैप जानें
आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 21,047.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,14,298.92 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 5,801 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,564.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस ने हफ्ते के दौरान अपने एम कैप में 2,341.24 करोड़ रुपये जोड़े और उसका वैल्यूएशन 6,14,644.50 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर का कैपिटलाइजेशन 1,127.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,525.25 करोड़ रुपये रहा.
Reliance Industries की बाजार हैसियत घटी
इस रुख के उलट, रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 31,761.77 करोड़ रुपये घटकर 17,42,128.01 करोड़ रुपये रह गई. टीसीएस का एम कैप 11,599.19 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 11,93,655.74 करोड़ रुपये रहा. एलआईसी की बाजार हैसियत 2,972.75 करोड़ रुपये घटकर 5,19,630.19 करोड़ रुपये रह गई.
ये भी पढ़ें
IRCTC: टिकट बुक कराना है बेहद आसान, एक OTP से हो जाएगा काम-IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी