Market Alltime High: शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 78,000 के ऊपर, निफ्टी ने छुआ 23700 का शिखर
Market At All-Time High: भारतीय शेयर बाजार के लिए 25 जून 2024 का दिन ऐतिहासिक बन गया है क्योंकि सेंसेक्स ने पहली बार 78000 का लेवल पार कर लिया है और निफ्टी 23700 से ऊपर जा चुका है.
Market Alltime High: घरेलू शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है और बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 78,000 का स्तर पार कर लिया है. इसके अलावा निफ्टी ने भी पहली बार 23700 का लेवल छू लिया है. बैंक निफ्टी का ऑलटाइम हाई भी आज पार हो गया है जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का बुल रन जारी है. छोटे-मझोले शेयरों की बदौलत भारतीय शेयर बाजार ने आसमान की ऊंचाई छू ली है.
सेंसेक्स-निफ्टी का नया हाई लेवल
दोपहर 3 बजकर 12 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स ने 78,101.99 का नया हाई भी बना लिया और निफ्टी ने 23,754.15 का नया हाई छू लिया है. इससे पहले सेंसेक्स ने 78,016.04 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया था और एनएसई निफ्टी ने 23,710.45 का ऐतिहासिक हाई लेवल छू लिया है.
बैंक निफ्टी ने भी आज ऐतिहासिक ऊंचाई पर जाकर दिखाया दम
बैंक निफ्टी ने भी आज 52,669.30 का नया रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया है और अपने पहले के 51,703.95 के उच्च स्तर को हासिल कर लिया है. दोपहर 3.20 बजे बैंक निफ्टी 945.60 अंक या 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 52,649.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और इसमें एक्सिस बैंक 4 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर बना हुआ है.
कल किन लेवल पर बंद हुए थे बाजार
सोमवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 77,341.08 के लेवल पर बंद हुआ था और एनएसई निफ्टी 23,537.85 के लेवल पर क्लोज हुआ था. यानी अगर बाजार के ऊंचे लेवल तक की बढ़त देखें तो सेंसेक्स ने पिछली क्लोजिंग से 760.91 अंकों की छलांग लगाई है. वहीं निफ्टी ने 216.30 अंकों की उछाल दिखाकर 23,754.15 तक का उच्चतम स्तर बनाया है.
BSE का मार्केट कैप जानें
BSE का मार्केट कैप 435.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 435.74 लाख करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें