नई दिल्लीः भारतीय बाजार में आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और निफ्टी 10 हजार के ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 32000 के पास पहुंच गया था और इस अहम स्तर के बेहद करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी ने बाजार को ऊपर खींचा. कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स-निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद होने में कामयाब रहा है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 77.52 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 31,924 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 28.20 अंक यानी 0.28 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 10,016 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टोरियल प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी और रियलटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज आईटी में 0.43 फीसदी और मीडिया शेयरों में 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में गिरावट के साथ और 29 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं एमएंडएम और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर सपाट कारोबार के साथ बंद हुए हैं. चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा यूपीएल 3.89 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है. ल्यूपिन 2.22 फीसदी, भारती एयरटेल करीब 2 फीसदी, पावरग्रिड 1.89 फीसदी और इंडसइंड बैंक 1.68 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं.


वहीं निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में आज आईओसी 1.09 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.08 फीसदी और वेदांता 0.93 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं. वहीं एचयूएल 0.92 फीसदी और अंबुजा सीमेंट 0.91 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं.