Stock Market High: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, निफ्टी ने छू लिया 22,500 का नया शिखर
Stock Market Record: भारतीय शेयर बाजार में ऐतिहासिक बढ़त का सिलसिला जारी है और एनएसई निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलकर नया शिखर छू लिया है.
![Stock Market High: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, निफ्टी ने छू लिया 22,500 का नया शिखर Stock Market at New High Nifty open with record gain and Sensex also historical levels Stock Market High: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, निफ्टी ने छू लिया 22,500 का नया शिखर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/9a11d8ccde60fb4c3c63aa254222e4d11708489520502121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market @ New High: भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है और निफ्टी ने 22,500 का नया शिखर छू लिया है. आज निफ्टी 22,505.30 पर खुला है जो कि इंडियन स्टॉक मार्केट में पहली बार ओपनिंग के समय दिखा है.
सुबह 9:50 बजे निफ्टी की तस्वीर
इस समय पर एनएसई निफ्टी में 2.25 अंकों की गिरावट के साथ 22,471 के लेवल देखे जा रहे हैं और ये लाल निशान में आ गया है. आज निफ्टी ने 22,523 का हाई बनाया है जो कि ऑलटाइम हाई लेवल है. निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और 21 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 2 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
बाजार की रिकॉर्ड तेजी के साथ ओपनिंग हुई
बीएसई का सेंसेक्स 156.75 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 74,242 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 31.25 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 22,505.30 के लेवल पर ओपन हुआ है. सेंसेक्स ने बाजार खुलते ही 74,245 का ऑलटाइम हाई बनाया है.
सेंसेक्स ने बनाया नया ऐतिहासिक उच्च स्तर
बीएसई सेंसेक्स ने आज बाजार खुलने के तुरंत बाद 52 हफ्तों का उच्च स्तर बनाया और 74,245.17 का लेवल छू लिया जो इसका लाइफटाइम हाई है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 13 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स का टॉप गेनर टाटा स्टील है जो 3.63 फीसदी ऊपर है और जेएसडब्ल्यू स्टील 3.21 फीसदी चढ़ा है. बजाज फिनसर्व 2.19 फीसदी तो बजाज फाइनेंस 2.06 फीसदी बढ़त पर हैं. एसबीआई में 0.89 फीसदी की ऊंचाई पर ट्रेड हो रहा है.
बीएसई का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पास पहुंचा
बीएसई का मार्केट कैप 392.46 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है और इस पर आज ट्रेड होने वाले 2992 शेयरों में से 1964 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. 941 शेयरों में गिरावट है और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. 81 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 103 शेयर लोअर सर्किट का वार झेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें
एविएशन सेक्टर में नई भारतीय एयरलाइन उड़ने को तैयार, DGCA ने फ्लाई 91 को दिया AOC सर्टिफिकेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)