Stock Market at Record High: शेयर बाजार ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है और सेंसेक्स ने पहली बार 67,000 का लेवल पार कर लिया है. सेंसेक्स ने 67,007.02 के लेवल तक जाकर दिखा दिया है कि भारतीय शेयर बाजार की मजबूती जारी है. सेंसेक्स के 30 में 18 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


किन लेवल पर है बाजार


बीएसई का सेंसेक्स 353.43 अंक यानी 0.53 फीसदी की उछाल के साथ 66,943.36 के लेवल पर है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 85.20 अंक यानी 0.43 फीसदी की उछाल के साथ 19,796.65 पर कारोबार कर रहा है. आज निफ्टी के 50 में से 28 शेयर उछाल के साथ बने हुए हैं और 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.


सेक्टोरल इंडेक्स का हाल


सेक्टोरल इंडेक्स में देखें तो ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक के अलावा रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी, निजी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


सुबह किन स्तरों पर खुला था बाजार


शेयर बाजार की आज की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 239.03 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 66,828.96 के लेवल पर खुला था. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 76.05 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 19,787.50 के लेवल पर खुलने पर कामयाब रहा है. इसका ये नया रिकॉर्ड हाई है लेवल था.


सेंसेक्स के किन शेयरों में है उछाल


सेंसेक्स के जो शेयर उछाल दिखा रहे हैं उनमें इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, एमएंडएम, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स के कौन से शेयर हैं फिसले


टाइटन, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, नेस्ले, मारुति, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोना-चांदी खरीदना आज पड़ेगा महंगा, गोल्ड और सिल्वर के ताजा रेट यहां जानें