Stock Market and Bank Closed Today: देश के कई शहरों में महावीर जयंती के कारण बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी है. भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. वहीं स्टाॅक मार्केट भी महावीर जयंती के कारण आज यानी 4 अप्रैल को बंद रहेंगे.
बीएसई और एनएसई कैलेंडर के मुताबिक इस महीने स्टाॅक मार्केट में तीन दिन की छुट्टी रहने वाली है, जिसमें आज यानी 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 को गुड फ्राइडे और 14 को बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती के कारण मार्केट क्लोज रहेगा. इस दौरान, आगे की ट्रेडिंग अगले दिन से शुरू होगी.
आज नहीं होगी किसी तरह की ट्रेडिंग
मगंलवार यानी आज स्टाॅक मार्केट के साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का माॅर्निंग सेशन बंद रहेगा. जबकि शाम का सेशन शाम 5 बजे से रात के 11.30 बजे तक खुला रहेगा. सभी विड्राॅल फंड रिक्वेस्ट अब 5 अप्रैल से प्रोसीड होंगे. शेयर क्रेडिट बिल अमाउंट, एफ एंड ओ और एमसीएक्स की ट्रेडिंग 4 अप्रैल 2023 को नहीं होगी.
4 अप्रैल को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
महावीर जयंती के कारण बैंक अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता, लखनउ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बंद रहने वाले हैं. वहीं हैदराबाद में बाबू जगजीवन राम जयंती के कारण 5 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे.
अप्रैल में अब कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
- 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन बैंक बंद रहेंगे.
- 14 अप्रैल को बाबासाहेब अम्बेडर जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 15 अप्रैल को विष्णु दिवस, हिमाचल दिवस के कारण भी बैंक बंद रहेंगे.
- 18 अप्रैल को शाब ई कद्र का अवकाश
- 21 अप्रैल को ईद उल फितर
- 22 अप्रैल को रमजान ईद के कारण अवकाश रहेगा.
- बता दें कि इन बैंकों की छुट्टी अलग-अलग जगहों पर रहेगी.
महावीर जयंती आज
दुनिया में खासकर भारत में जैन धर्म के महत्व को उजागर करने के लिए जैन समुदाय द्वारा महावीर जयंती का त्योहार बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. अहिंसा परमो धर्म या अहिंसा की प्रमुख शिक्षा आज दुनिया में बहुत महत्व रखती है.
ये भी पढ़ें