Investors Loss: मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. इस गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ी चपत लगी. शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 3.71 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड शेयरों में मुनाफावसूली के चलते सूचीबद्ध शेयरों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 276.30 लाख करोड़ रुपये तक घट गया है. 


कच्चे तेल के दामों में आई भारी तेजी और विदेशी निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को उठापटक देखी गई. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते फिर से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की आशंका गहरा रही है. डेढ़ महीने में कच्चे तेल के दामों में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है लेकिन पेट्रोल डीजल के दाम अछूते हैं और वो इसलिए क्योंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंकाओं और यूएई में ड्रोन अटैक के चलते भी ये गिरावट की प्रमुख वजहों में शामिल रही. बाजार में सबसे ज्यादा मार मेटल्स, रियल एस्टेट, आईटी सेक्टर के शेयरों पर देखा गया. 


आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 554.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 60,754.86 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 195.05 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 18,113.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है.


ये भी पढ़ें: 


Budget 2022: ज्वेलर्स की बजट में वित्त मंत्री से मांग, सोने पर घटे जीएसटी, 5 लाख रुपये तक की ज्वेलरी खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता हो खत्म


Budget 2022: वित्त मंत्री से बजट में होमलोन के ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की मांग