Stock Market Holiday: आज यानी 24 अक्टूबर, 2023 को पूरे देश में विजयदशमी यानी दशहरा (Dussehra 2023) का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में कई निवेशकों के बीच इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि क्या आज शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी या नहीं. दशहरा के दिन शेयर बाजार खुले हैं या नहीं. BSE की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी मंगलवार के दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे (Stock Market Holiday) . ऐसे में निवेशक बीएसई और एनएसई पर किसी तरह की ट्रेंडिंग नहीं कर पाएंगे.
त्योहारी सीजन की हो चुकी है शुरुआत
गौरतलब है कि अक्टूबर के महीने के साथ ही भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अक्टूबर में कुल दो दिन शेयर बाजार बंद रहे हैं. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण शेयर बाजार बंद थे. वहीं आज यानी 24 अक्टूबर को दशहरे के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में किसी तरह की ट्रेंडिंग नहीं होगी. ऐसे में आप आज शेयरों की खरीद और बिक्री नहीं कर पाएंगे. वहीं बुधवार को मार्केट में सामान्य रूप से कामकाज होगा.
साल 2023 में इतने दिन बंद रहेंगे शेयर मार्केट-
शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक दशहरा के अलावा नवंबर में शेयर मार्केट कई दिन बंद रहेंगे. 14 नवंबर 2023 को बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर मार्केट म्म ट्रेंडिंग नहीं होगी. वहीं 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के कारण शेयर मार्केट बंद रहेगा. वही इसके अलावा दिसंबर 2023 में क्रिसमस के कारण शेयर मार्केट 25 को बंद रहेगा. इसके अलावा दिवाली या लक्ष्मी पूजन के दिन 12 नवंबर 2023 को स्पेशल मुहूर्त ट्रेंडिंग का आयोजन किया जाएगा. इस दिन एक घंटे के लिए शेयर बाजार शाम में खुलेगा.
इन शहरों में बैंक भी रहेंगे बंद
स्टॉक मार्केट के अलावा दशहरे के कारण देश के कई राज्यों में आज बैंकों में भी अवकाश है. ऐसे में आप यहां राज्यों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही घर से निकलें. आज हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश है. ऐसे में अगर आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा आप कैश ट्रांजैक्शन के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-