नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार के लिए मौजूदा हफ्ता शानदार ऊंचाई से भरा रहा. इस हफ्ते में शेयर बाजार ने लगातार रिकॉर्ड नए ऊपरी स्तर दिखे. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 250 अंकों की विशाल बढ़त हासिल की और निफ्टी ने आज के कारोबार के दौरान पहली बार 10,900 का स्तर भी पार कर लिया था. हालांकि कारोबार बंद होते होते निफ्टी 10,900 के बेहद करीब बंद होने में कामयाब रहा है.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 251.29 अंक यानि 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 35511.58 पर बंद हुआ. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 77.70 अंक यानि 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 10894.70 के स्तर पर बंद हुआ है.
क्यों आई बाजार में जानदार तेजी
इस पूरे हफ्ते में एफडीआई फ्लो में जोरदार बढ़त की उम्मीद के चलते शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल रहा वहीं कल बैंकिंग शेयरों में जानदार कारोबार के चलते स्टॉक मार्केट में धमाकेदार कारोबार हुआ था. आज बड़े-मझौले शेयरों के मुकाबले छोटे यानी स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी से भी बाजार को सहारा मिला है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार के दौरान बाजार में पीएसयू बैंकों में 2.18 फीसदी, निजी बैंकों में 1.31 फीसदी की उछाल रही. बैंक निफ्टी 1.40 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं एनर्जी और इंफ्रा शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 9 शेयरों में गिरावट रही और 39 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. 2 शेयर सपाट कारोबार के साथ बंद हुए हैं. चढ़ने वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4.8 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 4.20 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.73 फीसदी, आईओसी और आईसीआईसीआई बैंक 2.31 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
आज गिरने वाले शेयरों में अंबुजा सीमेंट 2.68 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.35 फीसदी, सन फार्मा 0.77 फीसदी, पावर ग्रिड 0.71 फीसदी और इंफोसिस 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
पेटीएम प्रमुख बोले, भारत में बिजनेस करने का सबसे सही वक्त यही है
29 सामानों और 53 तरह की सेवाओं पर GST की दर हुई कम, रिटर्न दाखिल आसान करने पर हुई चर्चा
आम बजट 2018: सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे एस्केलेटर्स, लिफ्ट
20 लीटर वाला बोतलबंद पानी, हीरा, टॉफी वगैरह होंगे सस्ते, रिटर्न के लिए जल्द होगा सिर्फ एक फॉर्म