नई दिल्लीः आज शेयर बाजार की चाल सुस्ती भरी रही. कल आए जीडीपी के आंकड़ों में विकास दर गिरने के चलते निवेशकों ने ज्यादा खरीदारी से परहेज किया जिसके चलते शेयर बाजार में कमजोरी देखी गई. निफ्टी लगातार 4 दिनों से 9600 के ऊपर टिका हुआ है और आज भी कमजोरी के बावजूद निफ्टी 9600 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है.


क्यों आई बाजार में गिरावट
आज ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेतों और कल देश की जीडीपी आंकड़ों में गिरावट के चलते आस स्टॉक मार्केट में नरमी रही. वित्त वर्ष 2016-17 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर 7.1 फीसदी पर आ गई है. नोटबंदी का असर वृद्धि दर के आंकड़ों पर पड़ा है हालांकि, कृषि सेक्टर के आंकड़े अच्छे रहे.


कैसी रही बाजार की चाल
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8 अंक गिरकर 31137.6 के स्तर पर सपाट बंद हुआ वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 5 अंक गिरकर 9616 के स्तर पर सपाट बंद हुआ है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 31213.12 से 31062.02 अंक के दायरे में रहा वहीं निफ्टी एक समय में 9600 अंक से नीचे 9589.90 अंक पर आ गया था.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज चढ़ने वाले सेक्टर्स को देखें तो मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही और बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा. वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी का उछाल देखा गया और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 15234 पर बंद होने में कामयाब रहा. इसके अलावा निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1.25 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी और बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त दिखाकर बंद हुए. वहीं कंज्यूमर ड्यरेबल्स इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ.


आज गिरने वाले सेक्टर्स में बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 23,310 पर बंद हुआ है. मेटल, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखी गई. निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.9 फीसदी और बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज चढ़ने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स 3.39 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 2.84 फीसदी, एचयूएल 2.58 फीसदी और टेक महिंद्रा 2.18 फीसदी की तेजी पर बंद हुए. वहीं बॉश 2.03 फीसदी, एलएंडटी 1.78 फीसदी और एसीसी 1.51 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आज आईओसी 3.68 फीसदी, वेदांता 3.16 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.01 फीसदी, हिंडाल्को 1.49 फीसदी, भारती एयरटेल 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं.


मिडकैप शेयरों का हाल
आज मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, एमआरएफ, अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्लेनमार्क और भारत फोर्ज में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई वहीं मिडकैप में वीडियोकॉन, अशोक लेलैंड, अदानी पावर और रिलायंस कैपिटल सबसे ज्यादा लुढ़ककर बंद हुए हैं.