नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजारों में आज फिर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद मिला है और निफ्टी पहली बार 9650 के ऊपर बंद हुआ है. आज के कारोबार की शुरुआत भी रिकॉर्ड स्तरों पर हुई थी और सेंसेक्स और निफ्टी ने उच्चतम स्तरों पर शुरुआत की थी. आज निफ्टी ने जहां 9673.5 का नया रिकॉर्ड ऊपरी बनाकर नई ऊंचाइयों को छुआ वहीं सेंसेक्स ने भी 31332.56 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक पहुंचकर नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. आज बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 100 अंकों से ज्यादा चढ़कर करीब 0.7 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब हुआ है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हुआ है.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 135.70 अंक यानी 0.44 फीसदी की उछाल के साथ 31,273.29 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 37.40 अंक यानी 0.39 फीसदी की उछाल के साथ 9,653.50 पर जाकर बंद होने में कामयाब हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान मेटल, एनर्जी, सीपीएसई को छथोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है. आज सबसे तेजी फार्मा सेक्टर में 1.64 फीसदी की रही है और रियलटी शेयरों में 1.32 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. मीडिया शेयरों में 0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और एफएमसीजी शेयरों में करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 0.55 फीसदी और इंफ्रा शेयरों में 0.43 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है जबकि 23 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. 2 शेयर सपाट कारोबार के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.12 फीसदी, सिप्ला 3.02 फीसदी, यस बैंक 2.31 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 2.33 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.इंडसइंड बैंक 2.21 फीसदी और अरबिंदो फार्मा 2.15 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरो में गेल 2.13 फीसदी और बीपीसीएल 2.10 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.31 फीसदी और वेदांता 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. टाटा स्टील का शेयर 1.04 फीसदी और एसीसी का शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.