Stock Market: बाजार अच्छी तेजी पर बंद, सेंसेक्स 173 अंक ऊपर 38050 पर क्लोज
आज कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखी गई और सेंसेक्स निचले स्तरों से 316 अंक ऊपर उछलकर बंद होने में कामयाब रहा है.
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज लगभग पूरे दिन तेजी के हरे निशान में कारोबार देखा गया और बाजार की क्लोजिंग भी बढ़त के हरे निशान के साथ हुई. सेंसेक्स ठीक 38,050 पर जाकर बंद हुआ और निफ्टी में भी ठीकठाक तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखी गई.
कैसे हुई बाजार की क्लोजिंग बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स आज 173.44 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के बाद 38050.78 पर जाकर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 68.70 अंक यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 11247.10 पर जाकर बंद हुआ है.
बैंक निफ्टी-मिडकैप इंडेक्स का हाल बैंक निफ्टी की चाल आज तेज रही और ये बंद होते समय 21 अंक सुधकर 21701 पर जाकर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी के 12 में 8 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो ये 72 पॉइंट चढ़कर 16455 पर बंद हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का हाल निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है और सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी 7.47 फीसदी और आयशर मोटर्स 4.79 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. जी के शेयर में 4.71 फीसदी, हिंडाल्को के शेयर में 4.46 फीसदी और बजाज ऑटो के शेयर 4.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयर निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई 1.55 फीसदी टूटा है और भारती एयरटेल 1.47 फीसदी नीचे है. बीपीसीएल में 1.28 फीसदी तो रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.93 फीसदी की गिरावट रही. टाटा मोटर्स 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.
आज के कारोबार की मुख्य बातें
- सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
- निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है.
- आज छोटे-मझौले शेयरों में तेजी लार्जकैप के मुकाबले ज्यादा रही है.
- सेंसेक्स निचले स्तर से 316 अंक उछलकर बंद होने में कामयाब रहा है.
- ऑटो, मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयरों में आज अच्छा उछाल देखा गया.
ये भी पढ़ें
दुनिया में लक्जरी घरों की कीमतों में बढ़त के मामले में बेंगलुरु 26वें स्थान पर, दिल्ली 27वें नंबर पर