Stock Market Closing: बाजार में शानदार तेजी, बैंक निफ्टी करीब हजार अंक चढ़कर तो निफ्टी 24200 के ऊपर बंद
Stock Market Closing: शेयर बाजार में बैंक और मेटल शेयरों ने जबरदस्त उछाल दिखाया और बाजार से सारी गिरावट को गायब कर दिया है. बैंक निफ्टी आज का हीरो रहा और इसमें करीब 2 फीसदी तेजी रही है.
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार ने निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखाई है और कल की दिखी सारी गिरावट को पाटते हुए बढ़त के साथ कारोबार की क्लोजिंग दिखाने में कामयाबी हासिल की है. कल अगर बैंक निफ्टी ने 500-600 अंकों के करीब की गिरावट दिखाई तो आज करीब 1000 अंकों की रिकवरी के साथ शानदार ट्रेड पर क्लोज दिखाकर निवेशकों को कुछ राहत दिलाई है.
किन ऊपरी लेवल पर बंद हुआ शेयर बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 694.39 अंकों या 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 79,476.63 पर बंद हुआ है. एनएसई का निफ्टी 217.95 अंकों या 0.91 फीसदी की उछाल के साथ 24,213.30 के लेवल पर बंद हुआ है.
बैंक निफ्टी में कैसा बंद हुआ कारोबार
सुबह बैंक निफ्टी 51102 के लेवल पर बाजार खुलने के तुरंत बाद देखा गया था. आज बाजार की रिकवरी ने इसको जबरदस्त रिवर्सल दिलाया और ये करीब हजार अंकों की उछाल के साथ बंद होकर निवेशकों को राहत दे पाया है. आज मंगलवार के दिन शेयर बाजार में बैंक निफ्टी ने 992 अंकों या 1.92 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 52,207 के लेवल पर कारोबार दिखाया है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और 9 शेयरों में गिरावट पर ट्रेड बंद हुआ है. जेएसडब्ल्यू स्टील 4.72 फीसदी ऊपर तो टाटा स्टील 3.64 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. एक्सिस बैंक 2.73 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.56 फीसदी और इंडसइंड बैंक 2.49 फीसदी ऊपर बंद होने में सफल रहे. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई 2.33 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 444.77 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है और इसमें कल के मुकाबले अच्छा उछाल देखा गया है. बीएसई पर 4058 शेयरों में कारोबार रहा जिसमें से 2468 शेयरों में तेजी रही और 1478 शेयरों में गिरावट पर कारोबार बंद हुआ है. 112 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुए हैं.
ये भी पढ़ें