बाजार में भारी गिरावटः सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 10,200 के नीचे फिसला
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 509.54 अंक यानी 1.51 फीसदी की उछाल के साथ 33,176 पर जाकर बंद हुआ है.
नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन बेहद खराब साबित हुआ है. सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. हैवीवेट, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट की वजह से आज मार्केट कारोबार के आखिरी घंटों में टूट गया.
बीएसई सेंसेक्स में पिछले एक माह में एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट रही. बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स में 509.54 अंक की गिरावट से निवेशकों की बाजार हैसियत को 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. शेयर कारोबार में भारी बिकवाली से आज बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का शेयरों मूल्य के हिसाब से बाजार मूल्यांकन 1,86,415.38 करोड़ रुपये घटकर 1,43,17,308 करोड़ रुपये रह गया.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 509.54 अंक यानी 1.51 फीसदी की उछाल के साथ 33,176 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 165.00 अंकों की विशाल गिरावट के साथ 10,195 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज के कारोबार को देखें तो सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा 2.37 फीसदी की गिरावट मेटल शेयरों में देखी गई है. ऑटो शेयरों में 1.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.56 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. रियलटी शेयरों में 1.61 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का हाल आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 9 शेयरों में तेजी रही और 41 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम करीब 1 फीसदी और यस बैंक 0.85 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है. एचयूएल 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ और विप्रो में 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईओसी 4.55 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है और टाटा मोटर्स 3.85 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. अल्ट्राटेक सीमेंट 3.55 फीसदी ऊपर बंद हुआ है और बीपीसीएल 3.43 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ है. एशियन पेंट्स 3.42 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.