नई दिल्लीः आज शेयर बाजार में नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में बाजार बढ़त दिखाकर बंद हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी में 0.25 फीसदी की उछाल के साथ बंद मिला है. अंत में निफ्टी 9300 के ऊपर जाकर और सेंसेक्स 29900 के करीब बंद होने में कामयाब रहा. हालांकि आज दिन में तेजी के दौरान निफ्टी ने 9338 तक के ऊपरी लेवल पर दस्तक दी थी और सेंसेक्स ने भी 30016 का लेवल छू लिया था पर कारोबार खत्म होते-होते थोड़ा नीचे आकर बंद हुए.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार में बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 67.35 अंक यानी 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 29,926 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 28.75 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 9314 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज निफ्टी के सेक्टोरियल इंडेक्स में एफएमसीजी, मेटल और एनर्जी सेक्टर के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.1 फीसदी, प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स 0.75 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.25 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त दिखाकर बंद हुए. बीएसई रियल्टी इंडेक्स में 4.5 फीसदी का उछाल रहा. कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स 0.8 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे. बैंकिंग सेक्टर की तेजी में बैंक निफ्टी की तेजी का बड़ा हाथ रहा जो 0.75 फीसदी बढ़कर 22,767.35 के स्तर पर बंद हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ और बाकी 18 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद मिला है. आज दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में अंबुजा सीमेंट 4.89 फीसदी, आयशर मोटर्स 3.98 फीसदी, एसीसी 2.67 फीसदी, अरविंदो फार्मा 2.58 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं भारती एयरटेल 2.19 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.18 फीसदी और ल्यूपिन 2.10 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए. हालांकि गिरने वाले शेयरों में आईटीसी 1.39 फीसदी, बीपीसीएल 1.37 फीसदी, बजाज ऑटो 1.20 फीसदी और एचडीएफसी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आईओसी 1.05 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 1.03 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हो पाए हैं.