नई दिल्लीः आज शेयर बााजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखा गया और आखिरकार बाजार बढ़त के हरे निशान के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. बाजार की शुरुआत भी हल्की तेजी के साथ हुई थी लेकिन दिन के कारोबार के दौरान इंडेक्स लाल निशान में भी आ गए थे. हालांकि आखिरी कारोबारी घंटों में बाजार में रिकवरी आई और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हो पाए.
किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार
आज के ट्रेडिंग सेशन में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 114.29 अंक यानी 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 30,932.90 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 39.70 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 9,106.25 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियलटी नुकसान दिखाकर बंद हुए हैं. वहीं निफ्टी ऑटो में 2.61 फीसदी, एफएमसीजी में 2.19 फीसदी और आईटी में करीब 1 फीसदी की तेजी रही. मीडिया 1.76 फीसदी, मेटल 1.83 फीसदी, फार्मा 0.67 फीसदी और पीएसयू बैंक 0.66 फीसदी की तेजी के साथ बाद होने में कामयाब रहे.
निफ्टी का हाल
निफ्टी को देखें तो इसके 50 में से 30 शेयर तेजी के साथ बंद हुए और 20 शेयरों में गिरावट रही. इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो आईटी 7.08 फीसदी ऊपर रहा. हिंडाल्को 5.8 फीसदी चढ़ा. एशियन पेंट्स 5.16 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 4.02 फीसदी और मारुति 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 3.60 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.90 फीसदी गिरे हैं. एनटीपीसी 2.85 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.74 फीसदी नीचे रहे और अदानी पोर्ट्स 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें
25 मई से शुरू होने वाली उड़ानों के लिए सरकार ने किराए की अधिकतम सीमा तय की-हरदीप सिंह पुरी