नई दिल्लीः बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के बदौलत आज बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. 9 सितंबर के बाद निफ्टी पहली बार 8900 के पार बंद हुआ. 8900 का स्तर पार करना बाजार के उछाल भरे सेंटीमेंट को दिखाता है. बाजार में एक महीने में अच्छी तेजी दर्ज की जा चुकी है और सेंसेक्स-निफ्टी जबर्दस्त उछाल दर्शा रहे हैं. आज के कारोबार में आईटी और इंफ्रा इंडेक्स को छोड़कर बाकी सेक्टोरियल इंडेक्स शानदार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए हैं.


पिछले 1 महीने से जारी तेजी की बात करें तो 26 दिसंबर 2016 से अब तक यानी 21 फरवरी के करीब 1 महीने के दौरान ही निफ्टी में 1000 अंकों की ऊंचाई देखी जा चुकी है. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से बाजार में जोरदार तेजी जारी है. आज बाजार में बैंक शेयरों, मेटल और माइनिंग शेयरों में भी जोरदार तेजी दिखी वहीं मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा था. स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 100.01 अंक यानी 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 28,761 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 28.65 अंक यानी 0.32 फीसदी की उछाल के साथ 8,907 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
हालांकि आज बाजार में तेजी रही और जमकर खरीदारी भी दिखी पर रिलायंस जियो के अनलिमिटेड फ्री डाटा ऑफर के अप्रैल से खत्म होने की खबर के चलते बाजार में टेलीकॉम शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी. 303 रुपये में रिलायंस जियो के सब्सक्रिप्शन के ऐलान के साथ ही भारती एयरटेल, टीसीएस और टाटा पावर के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी के मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई. मेटल इंडेक्स 0.3 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.4 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.6 फीसदी के उछाल पर बंद हुए. गिरने वाले सेक्टर्स में आईटी इंडेक्स 0.1 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे रहे.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 20 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं जबकि 30 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है. आज के चढ़ने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 5.34 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 2.24 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.67 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.58 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.41 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं.

निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 4.26 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 3.86 फीसदी, टाटा पावर 1.64 फीसदी, टीसीएस 1.63 फीसदी और आईटीसी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.