शेयर बाजार में मिलीजुली क्लोजिंग, सेंसेक्स 58 अंक ऊपर 31648 पर बंद, निफ्टी सपाट
बैंक निफ्टी आज वैसे तो 20,000 के स्तर के ऊपर ही बंद हुआ है लेकिन इसने जो तेजी हासिल की थी वो गंवा दी है.
नई दिल्लीः घरेलू बाजार की शुरूआत तो आज शानदार तेजी के साथ हुई थी लेकिन दिन में इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया और निफ्टी 9300 के अहम स्तर से नीचे आ गया था. बैंक निफ्टी की गिरावट के बाद निफ्टी के लेवल में भी गिरावट देखी गई और ये लगभग सपाट स्तरों पर बंद हुआ है. बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने के बाद मेटल, ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.
कैसे बंद हुआ बाजार बाजार बंद होते समय सेंसेक्स को देखें तो ये 59.28 अंक ऊपर 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 31648 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 0.20 अंक यानी 0.04 फीसदी गिरकर 9266.55 पर जाकर बंद हुआ है.
बैंक निफ्टी ने गंवाई तेजी आज के कारोबार में बैंक निफ्टी ने अपनी तेजी गंवा दी और ये वैसे तो 20,000 के ऊपरी स्तर पर ही बंद हुआ लेकिन दिन में जो शानदार उछाल रहा था वो चला गया. आज कारोबार बंद होते समय बैंक निफ्टी 167.80 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 20513.65 पर जाकर बंद हुआ है.
रुपया कमजोर बंद हुआ डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे कमजोर होकर 76.54 पर बंद हुआ है. शुक्रवार को पिछले कारोबारी सत्र के दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 76.39 के लेवल पर बंद हुआ था.
निफ्टी के शेयरों का हाल आज के कारोबार में निफ्टी में 14 शेयरों में तेजी रही और 36 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 4.23 फीसदी, सन फार्मा 3.88 फीसदी ऊपर बंद हुए. वहीं एचडीएफसी बैंक 3.63 फीसदी और एनटीपीसी 3.56 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं इंफोसिस 3.53 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ.
आज के कारोबार की बड़ी बातें आज के कारोबार में बैंक, एफएमसीजी और मेटल शेयरों ने दबाव बनाया. रियल्टी, फार्मा और आईटी शेयरों में थोड़ी तेजी रही. मिडकैप इंडेक्स में रही तेजी, 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें
राहत की खबरः अटल पेंशन योजना में 30 जून तक अंशदान ऑटो डेबिट नहीं होगा