नई दिल्लीः शेयर बाजार के लिए आज का दिन अच्छी तेजी वाला साबित हुआ और सेंसेक्स ने शुरुआत में जो 1000 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की थी वो दिनभर कायम रही. आज बाजार की क्लोजिंग भी बढ़त के साथ हुई है. आरबीआई के आज किए गए एलानों के मद्देनजर शेयर बाजारों को अच्छा सहारा मिला. बैंक निफ्टी में तो शानदार तेजी रही और ये 20 हजार के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. हफ्ते की क्लोजिंग भी जबरदस्त तेजी के साथ ही हुई है.


कैसे बंद हुआ बाजार
आज का शेयर बाजार शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ है और छोटे-मझोले स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी रही है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 986.11 अंक यानी 3.22 फीसदी की उछाल के साथ 31,588 पर जाकर बंद हुआ है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 274 अंक यानी 3.05 फीसदी के उछाल के साथ 9267 पर जाकर बंद हुआ है.


निफ्टी के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एक्सिस बैंक 14 फीसदी, आयशर मोटर्स 10 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 9.65 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. इसके अलावा मारुति 8.74 फीसदी और इंडसइंड बैंक 8.46 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं.


बैंक निफ्टी की शानदार छलांग
बैंक निफ्टी ने आज शानदार छलांग लगाई है और ये 6.92 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में तेजी की बदौलत इसमें 1342 अंकों की बढ़त के साथ 20742 पर कारोबार बंद हुआ है.


आज के कारोबार की बड़ी बातें
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं और निफ्टी के 50 में से 38 शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर तेजी के हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे हैं. शेयर बाजार आज एक महीने के उच्च स्तर पर जाकर बंद हुआ है और सेंसेक्स-निफ्टी करीब 3-3.5 फीसदी की उछाल पर बंद हुए हैं.


साप्ताहिक क्लोजिंग में शानदार आंकड़े
इस हफ्ते निफ्टी में 1.9 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और सेंसेक्स में 1.5 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा ये हफ्ता बैंक निफ्टी के लिए बेहद अच्छा साबित हुआ है. बैंक निफ्टी इस हफ्ते 4.4 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. वहीं इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में 3.9 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है. साप्ताहिक क्लोजिंग देखें तो घरेलू शेयर बाजार 5 हफ्ते की सबसे ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.


इस हफ्ते 22 फीसदी से 15 फीसदी तक बढ़त वाले शेयर
इस हफ्ते हिंडाल्को में 22 फीसदी की तेजी रही और वेदांता में 20 फीसदी का उछाल आया. श्री सीमेंट में 19 फीसदी की तेजी रही और सिप्ला में 18 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार दिखा.

इसके अलावा तीन बैंक शेयरों में शानदार तेजी रही. इंडसइंड बैंक में 17 फीसदी की बढ़त रही. एक्सिस बैंक में 16 फीसदी का उछाल रहा और आईसीआईसीआई बैंक में 15 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें

RBI का एलानः रिवर्स रेपो रेट में कटौती, 4 फीसदी से घटाकर 3.75% किया, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

Reserve Bank ने किए नए एलान, जानें बैंकों सहित अन्य सेक्टर के लिए RBI की बड़ी बातें