Stock Market Update: तीन दिनों की लगातर तेजी के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 20 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 58,786 अंकों पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 17511 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 हरे निशान में तो 19 लाल निशान में बंद हुये. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 25 हरे निशान में तो 25 लाल निशान में बंद हुआ. स्मॉल कैप मिड कैप में तेजी रही वहां बैंकिंग, आटो, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुये. 


बढ़ने वाले शेयर्स


बाजार में चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो IEX 9.41%, Siemens 7.65%, IDFC First Bank 5.25%, DLF 5.14%, Polycab 4.13% की तेजी के साथ बंद हुआ. केनरा बैंक का शेयर 3.33 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.29 फीसदी, पीएनबी 3.16 फीसदी बाटा इंडिया 2.35 फीसदी के तेजी साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर्स


गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एसबीआई कार्ड 3,54 फीसदी, इंफोएज 1.57 फीसदी, पीवीआर 1.56 फीसदी, डालमिया भारत 1.43 फीसदी, टाईटन 1.42 फीसदी, एचडीएफसी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


 


ये भी पढ़ें: 


Star Health IPO: राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली स्टार हेल्थ आईपीओ ने निवेशकों को किया निराश, इश्यू प्राइस से 6 फीसदी नीचे हुई शेयर की लिस्टिंग


Mutual Funds: इन 5 फंड्स ने 6 महीने में दिया शानदार रिटर्न, नए साल में आप भी शुरू कर सकते हैं SIP, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट