Stock Market Closing: शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, आईटी और एनर्जी स्टॉक्स में रही जबरदस्त तेजी
Stock Market Closing: सेंसेक्स 437 अंकों के उछाल के साथ 55,818 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 101 अंकों के उछाल के साथ 16,628 अंकों पर क्लोज हुआ है.
![Stock Market Closing: शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, आईटी और एनर्जी स्टॉक्स में रही जबरदस्त तेजी Stock Market Closes In Green after Big Buying By Investors, Sensex Closes Up By 400 points, IT Energy Stock Saw Big Gain Stock Market Closing: शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, आईटी और एनर्जी स्टॉक्स में रही जबरदस्त तेजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/a73f264edda481cedb9df60193e21cb3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing: On 02nd June 2022: गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई. ग्लोबल संकेतों और निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखी गई और दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 436 तो निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है.
बाजार का हाल
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 437 अंकों के उछाल के साथ 55,818 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 101 अंकों के उछाल के साथ 16,628 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टर का हाल
शेयर बाजार में आज की तेजी में जिन सेक्टरों का हाथ रहा है उसमें आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया, मेटल्स शामिल है. वहीं बैंकिंग, ऑटो, सेक्टरों के शेयरों में गिरावट देखी गई. निफ्टी आईटी 1.82 फीसदी यानि 532 अंकों के उछाल के साथ 29,792 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर हरे निशान में जबकि 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों 21 हरे निशान तो 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए . 3,444 शेयरों में 1969 शेयर हरे निशान में तो 1340 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 299 शेयरों में अपर सर्किट लगा था. तो 187 में लोअर सर्किट लगा था.
चढ़ने वाले शेयर
शेयर बाजार में भारी तेजी के बीच ये शेयर शानदार तेजी के साथ बंद हुए. रिलायंस 3.51 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.88 फीसदी, सन फार्मा 2.235 फीसदी, एचसीएल टेक 2.08 फीसदी, टीसीएस 1.98 फीसदी, इंफोसिस 1.96 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.94 फीसदी, टाटा स्टील 1.72 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.82 फीसदी, की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयर पर नजर डालें तो एचडीएफसी 1.50 फीसदी, एचयूएल 1.02 फीसदी, पावर ग्रिड 1 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.80 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.59 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.38 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.36 फीसदी, महिंद्रा 0.32 फीसदी, लार्सन 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)