Stock Market Closing: भारी उठापटक के बाद लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार
Stock Market Closing: सेंसेक्स 96 अंकों की तेजी के साथ 59202 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंकों की उछाल के साथ 17,564 अंकों पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 20th October 2022: भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशऩ में तेजी के साथ बंद हुआ है. इससे पहले गुरुवार को बाजार में बेहद उतार चढ़ाव देखा गया. बाजार सुबह गिरावट के साथ खुला था. और पूरे दिन कारोबार के दौरान उठापटक चलता रहा. लेकिन फार्मा, आईटी, एनर्जी शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार हरे निशान में लौटा. और आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 96 अंकों की तेजी के साथ 59202 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंकों की उछाल के साथ 17,564 अंकों पर बंद हुआ है.
बाजार में अलग अलग सेक्टर पर नजर डालें तो ऑटो, आईटी, फार्मा, एमएफसीजी, मेटल्स और ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए तो बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही है. स्मॉल कैप के शेयर जहां चढ़कर बंद हुए तो मिड कैप के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं तो 15 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ तो 12 शेयर गिरकर क्लोज हुए.
जिन शेयरों में तेजी रही उनपर नजर डालें तो एचसीएल टेक का शेयर 2.27 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.14 फीसदी, एनटीपीसी 1.89 फीसदी, पावर ग्रिड 1.87 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.55 फीसदी, नेस्ले 1.52 फीसदी, भारती एयरटेल 1.23 फीसदी, टीसीएस 1.09 फीसदी, इँफोसिस 1.03 फीसदी, आईटीसी 0.97 फीसदी, विप्रो 0.91 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 4.71 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.26 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.41 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.66 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.56 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.51 फीसदी, ICICI Bank 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें