Stock Market Closing: कल की भारी गिरावट के बाद शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 तो निफ्टी 400 अंक चढ़कर हुआ बंद
Stock Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 1330 अंकों की उछाल के साथ 55,860 तो निफ्टी 409 अंकों की तेजी के साथ 16,656 अंकों पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 25th February 2022: गुरुवार के गिरावट के सदमे से भारतीय शेयर बाजार एक ही दिन में बाहर निकल आया. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 1328 अंकों की उछाल के साथ 55,858 तो निफ्टी 410 अंकों की तेजी के साथ 16,658 अंकों पर बंद हुआ है. शेयर बाजार में निवेशकों द्वारा जबरदस्त खऱीदारी देखी गई.
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स के 30 में 29 शेयर हरे निशान में बंद हुए और केवल शेयर लाल निशान में बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी के 50 शेयरों में 47 शेयर हरे निशान में बंद हुए और केवल 3 शेयर ही लाल निशान में बंद हुए.
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाला शेयर टाटा स्टील रहा जो 6.54 फीसदी चढ़कर 1145 रुपे पर बंद हुआ है वहीं इकलौता गिरने वाला शेयर नेस्ले 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर कोल इंडिया रहा जो 8.97 फीसदी की तेजी के साथ 163.45 रुपये पर बंद हुआ है. निफ्टी में ब्रिटानिया 0.67 फीसदी गिरकर 3422 रुपये पर बंद हुआ है.
चढ़ने वाले शेयर्स
टाटा स्टील के अलावा इंडसइंड बैंक 5.83 फीसदी, बजाज फाइनैंस 5.16 फीसदी, एनटीपीसी 4.91 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.26 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.76 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 3.76 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
पावर फाइनैंस 2.78 फीसदी, एचपीसीएल 1.60 फीसदी, डॉ लालपैथलैब 1.06 फीसदी, मेट्रोपॉलिस 0.77 फीसदी, निपॉन 0.35 फीसदी गिरकर बंद हुए.
शेयरों के भाव हुए आकर्षक
दरअसल जो निवेशकों बीते दो साल में बाजार में तेजी का लाभ लेने से चूक गए थे रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को निवेश का बड़ा मौका मिल गया है. कई शेयरों में 20 फीसदी से 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. ऐसे में निवेशक इस भाव पर शेयर खरीदना चाहते हैं इसलिए गुरुवार को इतने बड़े सदमे के बावजूद शुक्रवार को निवेशकों का उत्साह उफान पर था. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 3464 शेयरों की ट्रेडिंग होती है जिसमें शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 2,638 शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए तो केवल 732 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 94 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. 299 शेयर अपर सर्किट के साथ तो 294 लोअर सर्किट के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें
यूक्रेन संकट का भारत की आम पब्लिक पर होगा बड़ा असर, इस तरह बढ़ जाएगा आपकी रसोई का बजट, जानें वजह