Stock Market Closing: FMCG स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बाजार हुआ बंद
Share Market Update: सेंसेक्स 451 अंकों की तेजी के साथ 60,566 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंकों की तेजी के साथ 18,070 अंकों पर बंद हुआ है.
![Stock Market Closing: FMCG स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बाजार हुआ बंद Stock Market Closes In Green after Buying By Investors IN FMCG And Consumer Durables Stocks, Sensex Closes Up By 455 points Stock Market Closing: FMCG स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बाजार हुआ बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/bc3af45302b8aab298f1d8f1c39d1911_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 13th September 2022: इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. निवेशकों की खरीदारी की बदौलत निफ्टी फिर से 18,000 अंकों के पार जा पहुंचा है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 451 अंकों की तेजी के साथ 60,566 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंकों की तेजी के साथ 18,070 अंकों पर बंद हुआ है. अप्रैल 2022 के बाद ये पहला मौका जब निफ्टी 18,000 के ऊपर बंद हुआ है.
BSE पर कुल 3,600 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1858 शेयर तेजी के साथ तो 1634 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 108 शेयरों का भाव जस का तस बना रहा. आज के ट्रेडिंग सेशन में 337 शेयर में अपर सर्किट लगा था तो 154 शेयरों में लोअर सर्किट लगा था. शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 286.72 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है.
मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में आईटी, रियल एस्टेट और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर के शेयर हरे निशान में बंद हुए. बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एमर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ है.
चढ़ने वाले शेयरर्स
आज के कारोबारी सत्र में टाटा कंज्यूमर के शेयर में 2.85 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.37 फीसदी, ब्रिटैनिया 2.34 फीसदी, भारती एयरटेल 1.96 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.67 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.60 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरावट वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो श्री सीमेंट्स 0.64 फीसदी, सिप्ला 0.55 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.48 फीसदी, बीपीसीएल 0.45 फीसदी, टीसीएस 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
रुपया हुआ मजबूत
करेंसी मार्केट में रुपये में भी मजबूती देखी गई है. रुपया एक डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत होकर 79.14 रुपये पर बंद हुआ है. डॉलर के मुकाबले 5 महीने के सबसे उच्चतम स्तर पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
Nirmala Sithraman: मैन्युफैक्चरिंग में उतरने से परहेज क्यों? वित्त मंत्री ने उद्योग जगत से पूछा सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)