Stock Market Closing On 23rd June 2022: बुधवार की गिरावट के बाद ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखी गई. सेंसेक्स एक बार फिर 52,000 अंकों के ऊपर चढ़ गया. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 443 अंकों की तेजी के साथ 52,265 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 अंकों की तेजी के साथ 15,556 अंकों पर क्लोज हुआ है.
बाजार का हाल
शेयर बाजार में आज एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर में खरीदारी देखी गई. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. मिड कैप और स्माल कैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी के 50 शेयरों में 45 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं तो सेंसेक्स के 30 में से 3 शेयर लाल निशान में तो 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए.
इन सेक्टर्स में रही तेजी
बाजार में दिग्गज शेयरों में मारुति के शेयर में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. मारुति सुजुकी 6.83 फीसदी, महिंद्रा 4.61 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.19 फीसदी, टीसीएस 2.82 फीसदी, भारती एयरटेल 2.66 फीसदी, विप्रो 2.10 फीसदी, सन फार्मा 1.97 फीसदी, एचयूएल 1.94 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर गौर करें तो रिलायंस 1.48 फीसदी, एनटीपीसी 1.02 फीसदी, पावर ग्रिड 0.81 फीसदी, कोल इंडिया 1.12 फीसदी और ग्रासिम 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
NSDL IPO: NSDL आईपीओ लाने की तैयारी में, 4500 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना